विवेक आनंद

विवेक आनंद Lives in Greater Noida, Uttar Pradesh, India

ख़ुदा के लिये इन पाओं को ज़मीं पर नहीं रखियेगा, मैले हो जायेंगे ~ आभार फ़िल्म "पाकीज़ा"! मीना कुमारी जी की शाएरी व नज़्म कई शायरों की प्रेरणा रही हैं, और उनके ऊपर फिल्माए गए इन शब्दों से उनका एहतराम क़रतें चलें। जब जब जज़्बात उभरेंगे आपके समक्ष अपनी लेखनी प्रस्तुत करने की ज़रुरत करूँगा, बाक़ी आपके स्नेह और इश्वर की असीम कृपा सब पर बनी रहे यही प्राथना है।

  • Latest
  • Popular
  • Video