White एक बुजुर्ग महिला ने अचानक ही मंदिर जाना छोड़कर स्विमिंग सीखने जाना शुरू कर दिया!!
किसी ने कारण पूछा तो महिला ने बताया कि:
अक्सर मेरे बेटे और बहू का झगड़ा होता रहता है,,
और बहू हमेशा पूछती रहती है कि अगर तुम्हारी माँ और मैं दोनो पानी में डूब रहे हों तो तुम पहले किसे बचाओगे??
मैं अपने बेटे को किसी धर्मसंकट में नही डालना चाहती इसीलिये मैंने स्विमिंग सीख ली।।
कुछ दिनों बाद फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने फिर वही बात पूछी कि अगर तुम्हारी माँ और मैं डूब रहे होंगे तो तुम किसे पहले बचाओगे??
पति ने जवाब दिया
मुझे पानी में उतरने की जरूरत ही नही पड़ेगी क्योंकि मेरी माँ ने स्विमिंग सीख ली है,
वो तुम्हे बचा लेगी।।
पत्नी ने हार नही मानी
और बोली नही-नही तुम्हे पानी में कूदकर हम दोनों में से किसी एक को तो बचाना ही पड़ेगा।।
पति ने जवाब दिया
फिर तो पक्का तुम ही डूबोगी
क्योंकि मुझे तो तैरना आता नही
और मेरी माँ हम दोनों में से 100% मुझे ही बचायेगी!!
©Kajal Singh
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here