ख़ुश रहो हमेशा अपने जिंदगी मे,,, आज एक बार फिर मेरा टुटा दिल छलनी हो गया है हालांकि मुझे इस बात का अफ़सोस नहीं है,,, गर्व है मुझे की मै जब भी प्यार किया सिर्फ तुमसे किया आज भी तुम्हारी जगह किसी और को नहीं दे सकता,,,, सायद अब ये प्यार यही पर खत्म हो जाएगी,,, फिर कभी मिलेंगे भी तो अजनबी की तरह ही,, क्यूंकि मै अपने पुराने ज़ख्म हमेसा हरा नहीं रख सकता,, तकलीफ बहुत होती है जिंदगी मे,,,, हर दिन किसी को याद करना रोना,,, yar अब नहीं 👏👏 प्रार्थना करूंगा मै अपने माँ भवानी से जिंदगी मे हर वो खुशी तुमको मिले जो तुम चाहो,, तुम्हारा प्यार लौट जाए और उतना ही प्यार करे जितना मै तुमसे और तुम उससे करती हो,,,, मैंने सुना था की किसी चीज को सच्चे दिल से चाहोगे तो वो जरूर मिलती है but आज ये बात गलत साबित हो गया,,,, तुम्हारे लिए मैंने मस्जिद तक मे दुआ माँगा but सायद मेरा प्यार सच्चा नहीं था,, ख़ुश रहो हमेसा,, जब भी किसी की यादें ज्यादा परेशान करे तो वही करना जो मैंने बोला था,, मै force नहीं कर रहा,, अगर सही लगे तो ही करना और हा आखिरी बात की ख़ुश रहो हमेसा बहुत सुन्दर हो उदास चेहरा अच्छा नहीं लगता तुमपे,, सोचा था कभी आँखों मे आंसू नहीं आने दूंगा लेकिन मै क्या कर सकता हूँ,, प्यार ही मेरा झूठा निकला तो वादे झूठे ही होंगे न,,, ❤❤ जब भी जरूरत हो मेरी याद करना हमेशा तुम्हारा था,, तुम्हारा ही रहूंगा, अलग बात है की जिंदगी जीने के लिए जो साथी चाहिए वो सायद किसी को चुन लू पर तुम्हारी जगह किसी को नहीं दूंगा
Love u my life
❤G. S. ❤
सायद कल से सिगरेट पीना start हो जाए फिर से,, गम भुलाने के लिए कोई सहारा चाहिए ही
i love u yar 😭😭😭😭
©Gopal Trivedi Advocate
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here