मौला ये तमन्ना है के जब जान से जाएँ,
जिस शान से आए हैं उसी शान से जाएँ!
7 Love
मेरी मुट्ठी से ये बालू सरक जाने को कहती है,
अब ये ज़िंदगी मुझसे भी थक जाने को कहती है!
जिसे हम ओढ़ कर निकले थे आगाज़-ए-जवानी मे,
वो चादर ज़िंदगी की अब मसक जाने को कहती है !
मेरी मुट्ठी से ये बालू सरक जाने को कहती है,
अब ये ज़िंदगी मुझसे भी थक जाने को कहती है!
जिसे हम ओढ़ कर निकले थे आगाज़-ए-जवानी मे,
वो चादर ज़िंदगी की अब मसक जाने को कहती है !
6 Love
हम से मुहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएँगे,
हम जो किसी दिन सोए तो सोते ही रह जाएँगे !
हम से मुहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएँगे,
हम जो किसी दिन सोए तो सोते ही रह जाएँगे !
10 Love
एक जख्मी परिंदे की तरह जाल मे हम है,
ऐ जिंदगी अभी तेरे जंजाल मे हम है!
हंसते हुये चेहरे ने भरम रखा हमारा,
वो देखने आये थे किस हाल मे हम है!
अब आपकी मर्ज़ी है संभाले ना संभाले,
खुश्बू की तरह आपके रुमाल मे हम हैं!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here