Rohit Romun

Rohit Romun Lives in Jodhpur, Rajasthan, India

हम शायरों से प्यार करना जितना आसान है प्यार करते रहना उतना ही मुश्किल

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #Journey  जिंदा हूं आज यकीन हुआ मुझे.
 आंसू निकले तेरे नाम पर बुरा लगा मुझे.
 जिस नाम से जिंदा हूं उसने रुला दिया.
 मेरी जान यह क्या किया तूने

©Rohit Romun
#शायरी  कुछ हद से पार
 तो कुछ हकीकत से दूर
 रहते हो तुम वहां
 मेरी किस्मत से दूर

©Rohit Romun

Bus Teri yad @alone writer @Nil @love story

516 View

#विचार   अधूरा मगर पूरा
 वो अक्सर कहा करती थी
 साथ में चलो. चलो ठीक है
तुम तो चले गए .अब क्या?

©Rohit Romun

kuchh adhuri kahaniyan

424 View

बचपन से लेकर अब तक. बहुत प्यारा सफ़र रहा. दीदी कहूं या मां इसका फर्क समझ ना पाया. ₹10 में आज भी गोलगप्पे आते हैं मगर अब ₹10 पकड़ा ने वाले हाथ नजर नहीं आते हैं. बचपन के साथ गोलगप्पे का सफर भी छुट गया. फासलों ने सब कुछ बदल दिया,रिश्ते बदले, जज्बात बदले. मगर वक्त भी एक चीज बदल ना पाया बहन का प्यार. याद आती है मगर बता नहीं सकते. मिलना चाहते हैं. समय के चक्र में घूम के रह जाते हैं. आज जन्मदिन है आपका. किस तरह शुक्रिया अदा करूं जो आपने मेरे लिए किया. शायद अगले जन्म में. बस एक दुआ करूंगा: मेरे सारे सुख तेरे तेरे सारे दुख मेरे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (मोटू) ©Rohit Romun

#ज़िन्दगी  बचपन से लेकर अब तक.
 बहुत प्यारा सफ़र रहा.
 दीदी कहूं या मां इसका फर्क समझ ना पाया.
 ₹10 में आज भी गोलगप्पे आते हैं मगर अब ₹10 पकड़ा ने वाले हाथ नजर नहीं आते हैं.
बचपन के साथ गोलगप्पे का सफर भी छुट गया.
फासलों ने सब कुछ बदल दिया,रिश्ते बदले, जज्बात बदले. मगर वक्त भी एक चीज बदल ना पाया बहन का प्यार.
याद आती है मगर बता नहीं सकते.
मिलना चाहते हैं. समय के चक्र में घूम के रह जाते हैं. 
आज जन्मदिन है आपका.
किस तरह शुक्रिया अदा करूं जो आपने मेरे लिए किया. शायद अगले जन्म में.
बस एक दुआ करूंगा:  
मेरे सारे सुख तेरे
तेरे सारे दुख मेरे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (मोटू)

©Rohit Romun

happy birthday sister

17 Love

घाव ठीक हो जाने से, हादसे भुलाए नहीं जाते....... ©Rohit Romun

#ज़िन्दगी #lovequotes  घाव ठीक हो जाने से,
 हादसे भुलाए नहीं जाते.......

©Rohit Romun

memories #lovequotes @qais majaaz,, khamoshi Ankit verma 'utkarsh' KARMA BELIEVER @Sukoon Ki Baat @LLWG alfaz

29 Love

कुछ बातें करनी है तुमसे ए चांद तेरे नूर से नाराजगी है मुझे. कर थोड़ा अंधेरा तू रात बितानी है मुझे. काश फिर कुछ ऐसा हो कभी नहीं जैसा हो. ख्वाब पूरे हो ना मेरे बस एक शख्स की मजबूरी हो. ©Rohit Romun

#Zindagi #Missing #alfaaz #Night  कुछ बातें करनी है तुमसे
 ए चांद तेरे नूर से नाराजगी है मुझे.
 कर थोड़ा अंधेरा तू
 रात बितानी है मुझे.
 काश फिर कुछ ऐसा हो 
 कभी नहीं जैसा हो.
 ख्वाब पूरे हो ना मेरे
 बस एक शख्स की मजबूरी हो.

©Rohit Romun
Trending Topic