Ravi Bhashkar

Ravi Bhashkar

जीवन कुछ खास नहीं है। "" इसे मृतशय पर स्थिति इंसान को देख सीखा जा सकता है।,, परिस्थितियों का मारा ,....☺☺ इंसान लिखेगा,बेचारा 😊😊

  • Latest
  • Popular
  • Video

जिंदगी के Creator , जीवन के Nature और अपन वेश-भूषा, संस्कार व्यवहार के Producer को धन्यवाद करने का मन है। एक खूबसूरत दुनिया बनाकर एक खूबसूरत इंसान के तौर पर यहाँ भेजना ईश्वर का सुंदर परिधान है। अपने माता-पिता ,गुरुजनों और मित्रों का दुलार, स्नेह , आशीर्वाद एक सीढ़ी है । और उन हालातों को भी जिम्मेदार मानता हूँ जिन्होंने साहस भर दिया चुनौतियों से टकराने में फिर समय और सहयोग से जिस आसमाँ को फतह करने की जिद्द है अपने भीतर उस हिम्मत के स्रोत का भी आभार प्रकट करता हूँ। आज जो कुछ भी बरक्कत है नेक इरादों से बने सपनों की इमारत है तन मन से उड़ने की ख्वाहिश है, जो उन सबके वजह और सहायक हालातों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ। लोगों के दिलो-दुवाओं में रहूं, इस मर्यादा से किसी के काम के लायक बनूँ, बस इसी प्रण के साथ Birthday Done 🙏 Dhanyawad All ©Ravi Bhashkar

#विचार #31staugust #BirthDay #fish  जिंदगी के Creator , जीवन के Nature और 
अपन वेश-भूषा, संस्कार व्यवहार के Producer
को धन्यवाद करने का मन है।
एक खूबसूरत दुनिया बनाकर एक
खूबसूरत इंसान के तौर पर यहाँ भेजना
ईश्वर का सुंदर परिधान है। 
अपने माता-पिता ,गुरुजनों और मित्रों 
का दुलार, स्नेह , आशीर्वाद एक सीढ़ी है ।
और उन हालातों को भी जिम्मेदार मानता हूँ
जिन्होंने साहस भर दिया चुनौतियों से टकराने में 
फिर समय और सहयोग से जिस आसमाँ को 
फतह करने की जिद्द है अपने भीतर 
उस हिम्मत के स्रोत का भी आभार प्रकट करता हूँ।
आज जो कुछ भी बरक्कत है
नेक इरादों से बने सपनों की इमारत है
तन मन से उड़ने की ख्वाहिश है, जो
उन सबके वजह और सहायक हालातों
के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।
लोगों के दिलो-दुवाओं में रहूं, इस मर्यादा से
किसी के काम के लायक बनूँ, बस इसी प्रण के साथ 
Birthday Done 🙏
Dhanyawad All

©Ravi Bhashkar

इश्क नहीं था फिर भी याद किये थे, तुमको यही सलीका है बात करने का, कुछ और मत समझना हमको ,...... ©Ravi Bhashkar

#sagarkinare  इश्क नहीं था फिर भी याद किये थे, तुमको
यही सलीका है बात करने का, कुछ और मत समझना हमको  ,......

©Ravi Bhashkar

#sagarkinare

10 Love

'मतलब' ये बहुत ही खतरनाक चीज है हर बार छेड़ती है किसी अंदर के जमीर को कब किससे क्यों और कैसे 'मतलब' है क्या चीज जिसे रखना पड़ता है किसी से जुड़े रहने के लिए किसी से बिछड़ने के लिए भी सबंध है, किसी से जुड़ने का हर चीज मानो तो मतलब की है ये दुनिया, लोग ,चीजें और भावनाएँ ©Ravi Bhashkar

#मतलब #feelings #Dark  'मतलब'
ये बहुत ही खतरनाक चीज है
हर बार छेड़ती है
किसी अंदर के जमीर को
कब किससे क्यों और कैसे
'मतलब'  है क्या चीज
जिसे रखना पड़ता है
किसी से जुड़े रहने के लिए
किसी से बिछड़ने के लिए भी
सबंध है, किसी से जुड़ने का
हर चीज मानो तो मतलब की है
ये दुनिया, लोग ,चीजें और भावनाएँ

©Ravi Bhashkar

दूसरों को देखकर दिग्भर्मित नहीं अब प्रेरित होते हैं। ©Ravi Bhashkar

#विचार #Meme  दूसरों को देखकर दिग्भर्मित नहीं
अब प्रेरित होते हैं।

©Ravi Bhashkar

#Meme

5 Love

तुमसे मिलती-जुलती हर एक आँखों में मोहब्बत देखना चाहूँगा मैं ! ©Ravi Bhashkar

 तुमसे मिलती-जुलती हर एक आँखों में
मोहब्बत देखना चाहूँगा मैं !

©Ravi Bhashkar

तुमसे मिलती-जुलती हर एक आँखों में मोहब्बत देखना चाहूँगा मैं ! ©Ravi Bhashkar

6 Love

#Dailychallenge #TuneWithTone #regularity #nojoquotes #nojohindi #Working

अर्थात काम न करना एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा से खुद को भर लेने के बराबर है, हम जब चुप-चाप बैठ जाते हैं, हाथ पर हाथ रखकर सोचने लगते हैं, तो हम रुक्क से जाते हैं, और रुके हुए लोग फिर पिछड़ने लगते हैं। हमने महसूस किया है, काम चाहे जो भी जैसा भी हो, मजबूरी वाला ही क्यों न हो, पर करते रहने से एक दिन आदत में तब्दील हो जाती है। और जितनी बड़ी मजबूरी होती काम उतना ही बड़ा करना पड़ता है, फिर साहस और अनुभव भी उतना बड़ा मिलता है। #regularity #Dailychallenge #Working #nojohindi #nojato #nojoquotes #TuneWithTon

97 View

Trending Topic