Nair Ara

Nair Ara Lives in Bihar, Bihar, India

government teacher

  • Latest
  • Popular
  • Video

सीता उस वक्त नहीं रोई जब विवाह उपरांत पिता का घर छुटा नहीं रोई जब गई राम संग वनवास लंका में रावण व्यवहार से भी तनिक न हुई विचलित पुनः फिर छूटा सुख-भोग पति से लिया वियोग राम का वनवास खत्म पर सीता पहुंची पुनः वनवास उस वक्त भी नहीं रोई पर रोई उस वक्त जरूर जब समा रही थी गोद में धरती मैय्या की उस दिन याद आ गये राजा जनक और अपने भाग्य को कोसती बेतहाशा रोई सीता मैय्या कि सब तो दिया पिता ने न दे पाये तो बस अच्छी किस्मत ! ! ©Nair Ara

#कविता  सीता उस वक्त नहीं रोई
जब विवाह उपरांत पिता का घर छुटा
नहीं रोई 
जब गई राम संग वनवास 
लंका में रावण व्यवहार से भी
तनिक न हुई विचलित 
पुनः फिर छूटा सुख-भोग 
पति से लिया वियोग
राम का वनवास खत्म 
पर सीता पहुंची पुनः वनवास 
उस वक्त भी नहीं रोई 
पर रोई उस वक्त जरूर 
जब समा रही थी गोद में धरती मैय्या की 
उस दिन याद आ गये राजा जनक 
और अपने भाग्य को कोसती 
बेतहाशा रोई सीता मैय्या 
कि सब तो दिया पिता ने 
न दे पाये तो बस अच्छी किस्मत ! !

©Nair Ara

सीता उस वक्त नहीं रोई जब विवाह उपरांत पिता का घर छुटा नहीं रोई जब गई राम संग वनवास लंका में रावण व्यवहार से भी तनिक न हुई विचलित पुनः फिर छूटा सुख-भोग पति से लिया वियोग राम का वनवास खत्म पर सीता पहुंची पुनः वनवास उस वक्त भी नहीं रोई पर रोई उस वक्त जरूर जब समा रही थी गोद में धरती मैय्या की उस दिन याद आ गये राजा जनक और अपने भाग्य को कोसती बेतहाशा रोई सीता मैय्या कि सब तो दिया पिता ने न दे पाये तो बस अच्छी किस्मत ! ! ©Nair Ara

16 Love

जब ताक़त बंधी हुई हो तो हुनर की कोई क़ीमत नहीं होती ©Nair Ara

#कोट्स  जब ताक़त बंधी हुई हो
तो
हुनर की कोई क़ीमत नहीं होती

©Nair Ara

जब ताक़त बंधी हुई हो तो हुनर की कोई क़ीमत नहीं होती ©Nair Ara

14 Love

White हस्र में बताऊंगी तुम्हें मेरा जो हस्र किया है तुमने ©Nair Ara

#कोट्स #GoodNight  White हस्र में बताऊंगी तुम्हें 
मेरा जो हस्र किया है तुमने

©Nair Ara

#GoodNight

14 Love

corruption उस लेवल तक पहुंच चुका है कि बंदा रिश्वत लेकर टाईम पर काम कर दे तो ईमानदार की कैटेगरी में आ जाता है ©Nair Ara

#कोट्स  corruption उस लेवल तक पहुंच चुका है कि
बंदा रिश्वत लेकर टाईम पर काम कर दे तो
ईमानदार की कैटेगरी में आ जाता है

©Nair Ara

corruption उस लेवल तक पहुंच चुका है कि बंदा रिश्वत लेकर टाईम पर काम कर दे तो ईमानदार की कैटेगरी में आ जाता है ©Nair Ara

10 Love

किसी बाप का किरदार समझना हो तो ये देख लो कि उसकी बेटियां मुस्कुराती कितना है ©Nair Ara

#कोट्स  किसी बाप का 
किरदार समझना हो
तो ये देख लो कि
उसकी बेटियां 
मुस्कुराती कितना है

©Nair Ara

किसी बाप का किरदार समझना हो तो ये देख लो कि उसकी बेटियां मुस्कुराती कितना है ©Nair Ara

15 Love

जो ये कहते है कि मां तो सिर्फ एक ही है बीवियों का क्या एक जाएंगी. . .दस मिल जाएंगी जरा सोचिए अगर उनके अब्बा हुजूर ने भी गर यही सोचा होता तो आज वो भी 🫣🤗😂 ©Nair Ara

#कोट्स  जो ये कहते है कि मां तो सिर्फ एक ही है 
बीवियों का क्या 
एक जाएंगी. . .दस मिल जाएंगी 
जरा सोचिए अगर उनके अब्बा हुजूर ने भी
गर यही सोचा होता तो 
आज वो भी
🫣🤗😂

©Nair Ara

मां का हक अपनी जगह बीवियों का हक भी अपनी जगह

15 Love

Trending Topic