अनाम

अनाम Lives in Bijnor, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #hindi_quotes #hindi_poetry #maa_ka_pyar #loveyoumaa #माँ  लबों पर उसके कभी बद्दुआ नही होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नही होती
दुआएँ उसकी सदा मेरे साथ जगमगाती हैं
जब मैं मुस्कुराती हूँ मेरी माँ भी मुस्कुराती है...

©अनाम

जिम्मेदार नागरिक जनाज़े पे मेरे अश्क बहाना जरूरी था क़त्ल किसने किया ये बताना जरूरी था सजाया था हमने भी इक आशियाना अपना जमीं समन्दर की थी डूब जाना जरूरी था सहमे थे लोग ऊजाले की बंदिशो से अब अमावस का लौट आना जरूरी था नही जानते क्या काफ़िया रदीफ़ क्या उस गज़ल का होंठो पे आना जरूरी था भले समझ ना आया इक हर्फ़ भी हमे ग़ज़ल तेरी थी मुस्कुराना जरूरी था

#मेरीकलमसे #जरूरीथा #nojotoquotes #अनाम #nojotohindi  जिम्मेदार नागरिक जनाज़े पे मेरे अश्क बहाना जरूरी था
क़त्ल किसने किया ये बताना जरूरी था

सजाया था हमने भी इक आशियाना अपना
जमीं समन्दर की थी डूब जाना जरूरी था

सहमे थे लोग ऊजाले की बंदिशो से 
अब अमावस का लौट आना जरूरी था

नही जानते क्या काफ़िया रदीफ़ क्या
उस गज़ल का होंठो पे आना जरूरी था

भले समझ ना आया इक हर्फ़ भी हमे 
ग़ज़ल तेरी थी मुस्कुराना जरूरी था

होश आने को कभी बेहोश होना पड़ता है बात कहने को भी खामोश होना पड़ता है

#शायरी #nojotohindi #mydiary #myquote #khamosh  होश आने को कभी
 बेहोश होना पड़ता है
बात कहने को भी
खामोश होना पड़ता है

जी रहे है देखो वो ख़ुद को मारकर लो आ गये अपने अपनो से हारकर...

#nojotohindi #myquotes #zindgi  जी रहे है देखो 
वो ख़ुद को मारकर
लो आ गये अपने 
अपनो से हारकर...

वतन से कुछ अनकहा रिश्ता निभा रहे है वो देखो जरा बंद आँखो से जिए जा रहे है पुलवामा शहीदो को नमन..

#PulwamaAttack #nojotohindi #hindinama #MyPoetry  वतन से कुछ अनकहा
 रिश्ता निभा रहे है
वो देखो जरा
बंद आँखो से जिए जा रहे है

पुलवामा शहीदो को नमन..

नभ धरा नदीश ऋतुराज सभी के होटों पर मुस्कान है तीन रंग मे लिपटे है ओर आँखो मे हिन्दुस्तान है प्रेम फर्ज़ गणतंत्र दया का हाथो मे अधिकार लिए आज सजी फिर भारत माता संग सारा संसार लिए बलिदान त्याग की जीवंत कथा माथे पर अभिमान है तीन रंग का परिधान है माँ का ओर आँखो मे हिन्दुस्तान है..

#मेराभारत #happyrepublicday #Desh_ke_liye #hindinama #MyPoetry  नभ धरा नदीश ऋतुराज सभी के 
होटों पर मुस्कान है
तीन रंग मे लिपटे है ओर
आँखो मे हिन्दुस्तान है
प्रेम फर्ज़ गणतंत्र दया का 
हाथो मे अधिकार लिए
आज सजी फिर भारत माता
संग सारा संसार लिए
बलिदान त्याग की जीवंत कथा
माथे पर अभिमान है
तीन रंग का परिधान है माँ का
ओर आँखो मे हिन्दुस्तान है..
Trending Topic