✍मोहिनी शुक्ला

✍मोहिनी शुक्ला Lives in Kursakanta, Bihar, India

बिन राजीव हैं भ्रमर अधूरा•••••

  • Latest
  • Popular
  • Video

एहसास तेरा कुछ एहसास भूलने के लिए नही होता..... मन जब जब व्यथित होता हैं तब तब उस एहसास को याद कर खूब रोना चाहता हैं दिल.......✍

#यादें  एहसास तेरा
कुछ एहसास भूलने के लिए  नही होता.....
मन जब जब व्यथित होता हैं  तब तब उस एहसास को याद कर खूब रोना चाहता हैं  दिल.......✍

#यादें...

11 Love

तन्हाई वीरान पड़ी हैं जीवन की राहे पल पल दिल भरता हैं आहे धिक्कार रहा ये मन खुद को, क्यों फेरी मैं अपनी ये निगाहें। जी करता फिर उन लम्हों को जी भर जिलूँ भूल के सबको फिर से माही बन जाऊँ मैं , ढूँढ लूँ बिछड़े निर्झरिणी को। हर मौसम पतझड़ ही छाए जीवन की बगिया सूखती जाए एक झलक बसंत को तरसे नैना, हाय! इस मन को कुछ ना भाए । ✍......मोHiनी

#तन्हाई  तन्हाई 
वीरान पड़ी हैं जीवन की राहे 
पल पल दिल भरता हैं आहे
धिक्कार रहा ये मन खुद को,
क्यों फेरी मैं अपनी ये निगाहें।

जी करता फिर उन लम्हों को 
जी भर  जिलूँ भूल के सबको 
फिर से माही  बन  जाऊँ मैं ,
ढूँढ लूँ बिछड़े निर्झरिणी को।

हर मौसम पतझड़ ही छाए 
जीवन की बगिया सूखती जाए 
एक झलक बसंत को तरसे नैना,
हाय! इस मन को कुछ ना भाए ।
        
✍......मोHiनी

#तन्हाई 😔

10 Love

मेरे अंतस्तल के दर्पण में विराजित साज है हिन्दी मेरे जीवन की हस्ती का अहम एक भाग है हिन्दी इस लेखनी की कोर से निकलती शब्द सुमन बनकर, कलुषित स्याही से गढ़ती पुनीत  राग  है हिन्दी ।। ✍मोहिनी शुक्ला

#हिन्द_दिवस  मेरे अंतस्तल के दर्पण में विराजित साज है हिन्दी
मेरे जीवन की हस्ती का अहम एक भाग है हिन्दी 
इस लेखनी की कोर से निकलती शब्द सुमन बनकर,
कलुषित स्याही से  गढ़ती  पुनीत  राग  है हिन्दी ।।
              
                 ✍मोहिनी शुक्ला

#हिन्द_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

9 Love

शिक्षक जन्म दाता माता पिता हैं , पर शिक्षक तो हैं उनसे भी महान । शिक्षा का दीप जला कर के , कर देते जीवन को दीप्तवान । निर्जन जीवन के बगिया में , शिक्षक हैं एक बागवान । अपने श्रम रूपी जल से सींच कर , कर देते सूखी डाली को भी पुष्पवान । जब पथ से विचलित हो जाते हैं हम , शिक्षक ही कराते पथ सुपथ का पहचान । जब अंधियारा छा जाता जीवन मे , शिक्षक कर देते सौ सूरज सा धनवान । नित नए प्रेरक ज्ञान देकर , शिक्षक करते हैं जीवन का भव्य निर्माण । लक्ष्य कितना ही ओझल हो , इनके मार्गदर्शन से हो जाता हैं आसान । कभी डाँट कर कभी स्नेह से , हर पल करते जीवन का उत्थान । एक मात्र शिक्षक ही ऐसे हैं , जो कराते हैं सुमार्ग का पहचान । कर लो सब शिक्षक का सम्मान , खुद बढ़ जाएगा तेरा मान । शिक्षक तो हैं ईश्वर का दिव्य वरदान ।। ✍मोहिनी शुक्ला

#Happy_Teachers_Day  शिक्षक 
जन्म दाता   माता  पिता   हैं ,
पर शिक्षक तो हैं उनसे भी महान ।
शिक्षा का  दीप  जला कर के ,
कर देते  जीवन को   दीप्तवान ।
निर्जन जीवन  के बगिया  में ,
शिक्षक  हैं  एक  बागवान ।
अपने श्रम रूपी जल से सींच कर ,
कर देते सूखी डाली को भी पुष्पवान ।
जब पथ से विचलित हो जाते हैं हम ,
शिक्षक ही कराते पथ सुपथ का पहचान ।
जब अंधियारा  छा   जाता जीवन  मे ,
शिक्षक कर देते सौ सूरज सा धनवान ।
नित नए  प्रेरक  ज्ञान  देकर ,
शिक्षक करते हैं जीवन का भव्य निर्माण ।
लक्ष्य  कितना ही ओझल  हो ,
इनके मार्गदर्शन से हो जाता हैं आसान ।
कभी डाँट कर कभी  स्नेह से ,
हर पल  करते  जीवन का उत्थान ।
एक मात्र  शिक्षक ही  ऐसे हैं ,
जो कराते हैं सुमार्ग का पहचान ।
कर लो  सब  शिक्षक का  सम्मान ,
खुद बढ़ जाएगा तेरा  मान ।
शिक्षक तो हैं ईश्वर  का दिव्य वरदान ।।
                                       ✍मोहिनी शुक्ला

वेदनाओं से लिपट कर लेखनी हैं लिख रही आँसूओं की स्याही में प्रीत वैरण दिख रही हृदय सँजोए रखे हमेशा वो एहसास तेरा,कान्हा, नयनों के पोर पोर से, हैं गीत तेरी बह रही ।। ✍मोहिनी

#poem  वेदनाओं  से लिपट कर लेखनी हैं लिख रही 
आँसूओं की स्याही में  प्रीत वैरण  दिख  रही 
हृदय सँजोए रखे हमेशा वो एहसास तेरा,कान्हा,
 नयनों के पोर पोर से, हैं गीत तेरी बह रही ।।
                                    ✍मोहिनी

कान्हा❤

10 Love

#महिला_दिवस
Trending Topic