Sign in
Richa

Richa

एक जमाना था जब नयनों में काजल सजता था अब एक हठीला मोती बनकर गहना रहता है।। ©Richa

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #ourstory #zindgi #muskan #swaal #jhuth  😍

हूँ रूबरू कितने नन्हें किस्सों से हूँ मिल जाती कभी अपने ही हिस्सों से हूँ दोहराती जैसे अपने ही नग़मों को अनलिखे अनकहे हर लफ्जों को... हूँ सफर में व्यस्त हर पहर में हूँ गिरती सम्भलती हर लहर में हूँ रहती आज़ाद मग़र कैद में अपने ही आसमां में बेचैन मैं।। ©Richa

#किस्सों #अनलिखे #आसमां #कैद #लव  हूँ रूबरू कितने नन्हें किस्सों से
हूँ मिल जाती कभी अपने ही हिस्सों से
हूँ दोहराती जैसे अपने ही नग़मों को
अनलिखे अनकहे हर लफ्जों को...

हूँ सफर में व्यस्त हर पहर में
हूँ गिरती सम्भलती हर लहर में
हूँ रहती आज़ाद मग़र कैद में
अपने ही आसमां में बेचैन मैं।।

©Richa

हूँ रूबरू कितने नन्हें #किस्सों से हूँ मिल जाती कभी अपने ही हिस्सों से हूँ दोहराती जैसे अपने ही नग़मों को #अनलिखे अनकहे हर लफ्जों को... हूँ सफर में व्यस्त हर पहर में हूँ गिरती सम्भलती हर लहर में

14 Love

#onlinelove #unseenlove #लव #Smile  वो-मुस्कान अच्छी है
मैं-हमेशा से
वो-कभी देखा तो नहीं,बस महसूस किया है
मैं-देखने में वो बात कहाँ, जो महसूस करने में है

©Richa
#शायरी #self_written #parindey #love❤ #intejar
#अनुभव #PacifyingWords

किसी विशेष दिन अगर तुम सोचो मुझे स्पेशल महसूस कराने को, तो सुनो कोई महंगा तौफा नहीं बल्कि तुम खुद मिलने आना भले ही थोड़ी देर के लिए अगर न आ पाना तो भेज देना कोई प्यारा सा वॉइस नोट जो तुमने सहेजें अपने ह्र्दयतल में अपने एहसासों से लबरेज़,जो तुम्हारे दिल के ड्राफ्ट में कब से उथल पुथल मचाकर तुम्हें, मेरे साथ पहले सा सहज होने में कब से रुकावट बनकर अड़े हैं तुम्हारे कुछ भावपूर्ण शब्द। तुम सोचोगे बस इतना ही तो हाँ, बस इतना ही।। ©Richa

#जन्मदिवस #शायरी #विशेष #दिन  किसी विशेष दिन अगर तुम 
सोचो मुझे स्पेशल महसूस कराने को,
तो सुनो कोई महंगा तौफा नहीं बल्कि
तुम खुद मिलने आना भले ही थोड़ी देर के लिए
अगर न आ पाना तो भेज देना
कोई प्यारा सा वॉइस नोट जो 
तुमने सहेजें अपने ह्र्दयतल में
अपने एहसासों से लबरेज़,जो
तुम्हारे दिल के ड्राफ्ट में कब से
उथल पुथल मचाकर तुम्हें,
मेरे साथ पहले सा सहज होने में
कब से रुकावट बनकर अड़े हैं
तुम्हारे कुछ भावपूर्ण शब्द।

तुम सोचोगे बस इतना ही
तो हाँ, बस इतना ही।।

©Richa

किसी विशेष दिन अगर तुम सोचो मुझे स्पेशल महसूस कराने को, तो सुनो कोई महंगा तौफा नहीं बल्कि तुम खुद मिलने आना भले ही थोड़ी देर के लिए अगर न आ पाना तो भेज देना कोई प्यारा सा वॉइस नोट जो तुमने सहेजें अपने ह्र्दयतल में अपने एहसासों से लबरेज़,जो

4 Love

Trending Topic