आनन्द कुमार

आनन्द कुमार Lives in Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

#Mechanical_Materials_Engineer #Lawyer#Poet#Archer

  • Latest
  • Popular
  • Video

White इस शहर में अब सफ़र कटता नहीं,  खो गया है मेरा कोइ पसंदीदा शख्स कहीं, अब वो उन गलियों में मिलता नहीं। बहुत कोशिश की उसके बिना दिल लगाने की, मगर ये दिल अब उसके बिना कहीं लगता नहीं। दुनिया तो पहले से ही बेगानी थी, बस अब इन बेगानों में,  मेरा वो अपना कहीं दिखता नहीं।                                                  ---------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #सफर  White इस शहर में अब सफ़र कटता नहीं, 
खो गया है मेरा कोइ पसंदीदा शख्स कहीं,
अब वो उन गलियों में मिलता नहीं।

बहुत कोशिश की उसके बिना दिल लगाने की,
मगर ये दिल अब उसके बिना कहीं लगता नहीं।

दुनिया तो पहले से ही बेगानी थी,
बस अब इन बेगानों में,
 मेरा वो अपना कहीं दिखता नहीं।

                                                 ---------आनन्द

©आनन्द कुमार

मिलते हैं औरों में नखरे, मगर तुझमें नज़ाकत ढूंढ रहा हूं मैं। सब करती है दिल्लगी, मगर तुझमें चाहत ढूंढ रहा हूं मैं। तूं समझतीं क्यों नहीं? तुझमें प्यार की आहट ढूंढ रहा हूं मैं।  ---------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #नजाकत #नखरे  मिलते हैं औरों में नखरे,
मगर तुझमें नज़ाकत ढूंढ रहा हूं मैं।

सब करती है दिल्लगी,
मगर तुझमें चाहत ढूंढ रहा हूं मैं।

तूं समझतीं क्यों नहीं?
तुझमें प्यार की आहट ढूंढ रहा हूं मैं।
                       ---------आनन्द

©आनन्द कुमार

Unsplash तेरे साथ सदियों तक चलने वाली, उस बात के इंतजार में। ना खत्म होने वाले, उस साथ के इंतजार में। जो भींगा दें हम दोनों को,  उस बरसात के इंतजार में।     ---------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #तेरा_साथ #Anand_Ghaziabadi #कविता  Unsplash तेरे साथ सदियों तक चलने वाली,
उस बात के इंतजार में।

ना खत्म होने वाले,
उस साथ के इंतजार में।

जो भींगा दें हम दोनों को, 
उस बरसात के इंतजार में।
                      ---------आनन्द

©आनन्द कुमार

Unsplash मैं बैठा रहा, तेरे साथ होने वाली सुबह के इंतजार में। तुझसे मिलने वाली, उस दिन दोपहर के इंतजार में। तेरे साथ गुजरने वालीं, उस रात के इंतजार में। ---------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #तेरे_साथ #Anand_Ghaziabadi #कविता  Unsplash मैं बैठा रहा,
तेरे साथ होने वाली सुबह के इंतजार में।

तुझसे मिलने वाली,
उस दिन दोपहर के इंतजार में।

तेरे साथ गुजरने वालीं,
उस रात के इंतजार में।
                                ---------आनन्द

©आनन्द कुमार

White खो दिया तुमने मुझे बार-बार आजमाने में, सबसे मिलता नहीं हूं मैं, ऐसे जमाने में। अब नहीं फंसेंगे किसी के नैनों के पैमाने में, बहुत दिल दुखता है, ये कम्बख़त दिल लगाने में। ---------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #कविता #जमाने  White खो दिया तुमने मुझे बार-बार आजमाने में,
सबसे मिलता नहीं हूं मैं, ऐसे जमाने में।

अब नहीं फंसेंगे किसी के नैनों के पैमाने में,
बहुत दिल दुखता है, ये कम्बख़त दिल लगाने में।
                                      ---------आनन्द

©आनन्द कुमार

White आती नहीं तूं अब ख्यालों में मेरे, तूं ऐसे मुझ में अब मशरूफ हो गई है। बहुत रोका खुद को, तुझसे इश्क़ करने से, मगर पता ही नहीं चला, कि कब तूं मेरी माशूका हो गई है? तेरी यादों से बहुत पूछा तेरा पता, मगर वो भी तेरी तरह मुझ में कहीं खो गई है। आना जब भी, मेरी बन कर आना, कैसे बताऊं कि तूं कहीं खो गई है? तेरे बिना लगता नहीं दिल मेरा,  जल्दी आना, अब तेरी आदत हो गई है।                               ----------आनन्द ©आनन्द कुमार

#आनन्द_गाजियाबादी #माशूका #Anand_Ghaziabadi #कविता  White आती नहीं तूं अब ख्यालों में मेरे,
तूं ऐसे मुझ में अब मशरूफ हो गई है।

बहुत रोका खुद को, तुझसे इश्क़ करने से,
मगर पता ही नहीं चला,
कि कब तूं मेरी माशूका हो गई है?

तेरी यादों से बहुत पूछा तेरा पता,
मगर वो भी तेरी तरह मुझ में कहीं खो गई है।

आना जब भी, मेरी बन कर आना,
कैसे बताऊं कि तूं कहीं खो गई है?

तेरे बिना लगता नहीं दिल मेरा, 
जल्दी आना, अब तेरी आदत हो गई है।

                              ----------आनन्द

©आनन्द कुमार
Trending Topic