AKSHAY GUPTA

AKSHAY GUPTA Lives in Ambala, Haryana, India

poetry lover

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरी भी पलकें भीगी हैं तेरी भी आँखें पानी हैं दरिया ने प्यास की क़ीमत आज पहचानी है बस एक वही मैं हूँ बस एक वही तुम हो बात अच्छी तो है मगर पुरानी है फूलों सी खुशबू उसकी महक उठती है रातों में मुझ में अब भी बाकी जिसकी जवानी है

#ghazal #dpf  मेरी भी पलकें भीगी हैं तेरी भी आँखें पानी हैं
दरिया ने प्यास की क़ीमत आज पहचानी है

बस एक वही मैं हूँ बस एक वही तुम हो
बात अच्छी तो है मगर पुरानी है

फूलों सी खुशबू उसकी महक उठती है रातों में
मुझ में अब भी बाकी जिसकी जवानी है

#ghazal #dpf

3 Love

ये तल्खियां ज़ीस्त की उम्र भर देती रहेंगी मिठास मुझे ग़मों में याद जब तुम आओगी

 ये तल्खियां ज़ीस्त की उम्र भर देती रहेंगी मिठास
मुझे ग़मों में याद जब तुम आओगी

ये तल्खियां ज़ीस्त की उम्र भर देती रहेंगी मिठास मुझे ग़मों में याद जब तुम आओगी

6 Love

पानी में तेरे ख़तों की नाव चलाता हूँ जल तो चुका हूँ अब अस्थियां बहाता हूँ मुझे कौन रुलाएगा आकर अब सावन में मैं खुद अपने ग़मों का हिसाब लगाता हूँ तेरा होना भी मैं अब तो कबका भूल चुका जो बाकी है बस उसका बोझ उठाता हूँ

पानी में तेरे ख़तों की नाव चलाता हूँ जल तो चुका हूँ अब अस्थियां बहाता हूँ मुझे कौन रुलाएगा आकर अब सावन में मैं खुद अपने ग़मों का हिसाब लगाता हूँ तेरा होना भी मैं अब तो कबका भूल चुका जो बाकी है बस उसका बोझ उठाता हूँ

4 Love

तेरा गुरूर मेरी चाहत सब ग़ज़ल हो गई बेचैनी सुकून राहत सब ग़ज़ल हो गई #sher #ghazal #dpf

तेरा गुरूर मेरी चाहत सब ग़ज़ल हो गई बेचैनी सुकून राहत सब ग़ज़ल हो गई #sher #ghazal #dpf

5 Love

तेरे ख़याल मेरे लबों की तिश्नगी से मिलते हैं, पढ़ते हैं क़सीदे जो किसी अजनबी से मिलते हैं #DPF #POETRY #SHER #SHAYARI

#sher #dpf  तेरे ख़याल मेरे लबों की तिश्नगी से मिलते हैं, पढ़ते हैं क़सीदे जो किसी अजनबी से मिलते हैं #DPF #POETRY #SHER #SHAYARI

तेरे ख़याल मेरे लबों की तिश्नगी से मिलते हैं, पढ़ते हैं क़सीदे जो किसी अजनबी से मिलते हैं #dpf #sher

4 Love

कोई अजनबी न मिल जाये रास्ते में ज़रा देख के चल वरना आज फ़िर घर लौटने में देर होगी #dpf

कोई अजनबी न मिल जाये रास्ते में ज़रा देख के चल वरना आज फ़िर घर लौटने में देर होगी #dpf

5 Love

Trending Topic