Unsplash Happy New year
💐💐💐
कुछ सपने टूट गए होंगे,
कुछ अपने रूठ गए होंगे,
कुछ हाथ छूट गए होंगे,
कई अरमान लुट गए होंगे,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह गई होंगी,
कुछ तमन्नाएं तो पूरी भी हुई होंगी।
कुछ ख्वाब ख्वाब रह गए होंगे,
कुछ ख्वाब तो हकीकत भी बन गए होंगे।
किसी से झूठी उम्मीद लगाई भी होगी तो,
किसी से ठोकर खाई भी होगी।
*कुछ गुलशन उजड़ गए होंगें,
कुछ फूलों में अभी महकती खुशबू बाकी होगी,
कुछ अपने बहुत दूर निकल गए होंगें,
कुछ अपनों के वापिस आने की अभी उम्मीद बाकी होगी।*
*चलो, छोड़ो !जाने भी दो, जो हुआ वो कल की बातें,
अब उन बातों को याद करकर क्यों दिल को दुखायें!*
नव वर्ष की भौर हुई है,
नये जिंदगी नये सपने सजाएं।
©paimel preet kaur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here