Shambhu Kumar Gupta

Shambhu Kumar Gupta

ज़िन्दगी की थकान में, गुम हो गया वो अल्फ़ाज, जिसे सुकून कहते हैं...

  • Latest
  • Popular
  • Video

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं चाहिए, साधन सभी जुट जाएंगे केवल संकल्प का धन चाहिए।

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं चाहिए, साधन सभी जुट जाएंगे केवल संकल्प का धन चाहिए।

328 Love

#ज़िन्दगी की #थकान में, #गुम हो गया वो #अल्फ़ाज, जिसे #सुकून कहते हैं.

#ज़िन्दगी की #थकान में, #गुम हो गया वो #अल्फ़ाज, जिसे #सुकून कहते हैं.

482 Love

#वक्त और #बेबसी से #बेहतर कोई #अनुभव नही होता, यही #मन की #आंखे खोलता है और #रास्ता दिखाता है.

#वक्त और #बेबसी से #बेहतर कोई #अनुभव नही होता, यही #मन की #आंखे खोलता है और #रास्ता दिखाता है.

403 Love

सब #धन चाहते हैं, क्योंकि धन सुख लाता है, लेकिन जिनके पास धन नही वो धनी को बुरा बोलते हैं. इसलिए धन को सही या गलत पर #निर्णय देना गलत है …. असली #रोग “#जलन” है.

सब #धन चाहते हैं, क्योंकि धन सुख लाता है, लेकिन जिनके पास धन नही वो धनी को बुरा बोलते हैं. इसलिए धन को सही या गलत पर #निर्णय देना गलत है …. असली #रोग “#जलन” है.

367 Love

Trending Topic