Pankaj Adhikari

Pankaj Adhikari Lives in Gurugram, Haryana, India

Engineer by profession but I love to write. Please follow my profile and like my Quotes.

  • Latest
  • Popular
  • Video

काली रात और यादें तेरी, मेरे सिराहने पे वो एक तसवीर तेरी, एक डायरी, कुछ सूखे गुलाब पन्नों पे, डेरी मिल्क चोकलेट का एक रैपर पुराना।। जाने कितने बरस बीत गए, कितनी राते, ना तुम्हारी यादें ही जाती है, और ना तुम्हारी तस्वीर ही बात करती है मुझसे, ना इस गुलाब की खुशबू ही कम हुवी है, और ना ये डेरी मिल्क का रैपर ही मैं फेक पाया हूँ।। तुम आओगी जब कभी यकीन है मुझे, मैं जानता हूँ तुम्हे, तुम्हारी आदतों को, मन भर जाता है तुम्हारा हर चीज़ से ना, बस इसीलिए मैंने सम्भाल के रखी है सभी यादें, सभी पल, अब इंतज़ार है तो बस तुम्हारा, इंतज़ार है तो अब बस उस पल का मुझे।।

#शायरी  काली रात और यादें तेरी,
मेरे सिराहने पे वो एक तसवीर तेरी,
एक डायरी, कुछ सूखे गुलाब पन्नों पे,
डेरी मिल्क चोकलेट का एक रैपर पुराना।।

जाने कितने बरस बीत गए, कितनी राते, ना तुम्हारी यादें ही जाती है,
और ना तुम्हारी तस्वीर ही बात करती है मुझसे,
ना इस गुलाब की खुशबू ही कम हुवी है,
और ना ये डेरी मिल्क का रैपर ही मैं फेक पाया हूँ।।

तुम आओगी जब कभी यकीन है मुझे,
मैं जानता हूँ तुम्हे, तुम्हारी आदतों को,
मन भर जाता है तुम्हारा हर चीज़ से ना,
बस इसीलिए मैंने सम्भाल के रखी है सभी यादें, सभी पल,
अब इंतज़ार है तो बस तुम्हारा,
इंतज़ार है तो अब बस उस पल का मुझे।।

काली रात और यादें तेरी, मेरे सिराहने पे वो एक तसवीर तेरी, एक डायरी, कुछ सूखे गुलाब पन्नों पे, डेरी मिल्क चोकलेट का एक रैपर पुराना।। जाने कितने बरस बीत गए, कितनी राते, ना तुम्हारी यादें ही जाती है, और ना तुम्हारी तस्वीर ही बात करती है मुझसे, ना इस गुलाब की खुशबू ही कम हुवी है, और ना ये डेरी मिल्क का रैपर ही मैं फेक पाया हूँ।। तुम आओगी जब कभी यकीन है मुझे, मैं जानता हूँ तुम्हे, तुम्हारी आदतों को, मन भर जाता है तुम्हारा हर चीज़ से ना, बस इसीलिए मैंने सम्भाल के रखी है सभी यादें, सभी पल, अब इंतज़ार है तो बस तुम्हारा, इंतज़ार है तो अब बस उस पल का मुझे।।

6 Love

#julfe

#julfe

60 View

घर की वीरानी सताती है मुझे तब तब, जब जब माँ तेरा दीदार नही होता ।। ये खिड़कियों से आती हवा, कितनी सुहाती है मुझे तुम्हें मालूम है, ये उड़ते पर्दे, ये विंडचेम्प का संगीत, सब बेफिजूल लगने लगते है एक दम से, तुझे ना पा कर, और ये घर घर नहीं महज़ चार दिवारी लगने लगते है, और तब इस घर की वीरानी में, सारा शहर ही वीरान लगने लगता है मुझे ।।

#विचार #hindipoems #Hindi  घर की वीरानी सताती है मुझे तब तब,
जब जब माँ तेरा दीदार नही होता ।।

ये खिड़कियों से आती हवा,
कितनी सुहाती है मुझे तुम्हें मालूम है,
ये उड़ते पर्दे, ये विंडचेम्प का संगीत,
सब बेफिजूल लगने लगते है एक दम से,
तुझे ना पा कर,
और ये घर घर नहीं महज़ चार दिवारी लगने लगते है,
और तब इस घर की वीरानी में,
सारा शहर ही वीरान लगने लगता है मुझे ।।

#nojoto #maa #Hindi #hindipoems #poems

4 Love

#शायरी #happydiwali #Diwali
#happydiwali #safediwali #Diwali

रात ये बीतती ही जा रही, पर नींद तेरे ख्यालों में ठहरी सी है कहीं ।।

#bekhyali #Khyal #poem  रात ये बीतती ही जा रही,
पर नींद तेरे ख्यालों में ठहरी सी है कहीं ।।
Trending Topic