Harish Rajput...

Harish Rajput...

hindikavita.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

वो, जो दुनिया में रहकर भी दुनिया से पर्दा करता है, वो शख्स तेरे बाद भी केवल तुझको ही सजदा करता है! ©हरीश,,,

#शायरी  वो, जो दुनिया में रहकर भी
दुनिया से पर्दा करता है, 
वो शख्स तेरे बाद भी
केवल तुझको ही सजदा करता है!

©हरीश,,,

shayari

13 Love

जीवन के दो पल, मुझे उधार ही दे दो सुकून की हों घड़ियाँ, भले दो चार ही दे दो, जमाना तुम रख लो, मुझे मेरा यार ही दे दो सुंदर भी हों गर फूल काग़ज के, तो मेरे किस काम के, मुझे तकलीफ़ भी मिले तो सच्ची लगे फिर चाहे काँटों का हार ही दे दो! ©हरीश,,,

#शायरी  जीवन के दो पल, मुझे उधार ही दे दो
सुकून की हों घड़ियाँ, भले दो चार ही दे दो, 
जमाना तुम रख लो, मुझे मेरा यार ही दे दो
सुंदर भी हों गर फूल काग़ज के, तो मेरे किस काम के,
मुझे तकलीफ़ भी मिले तो सच्ची लगे
फिर चाहे काँटों का हार ही दे दो!

©हरीश,,,

Flowers without fragrance...

9 Love

जीवन के दो पल मुझे उधार ही दे दो, सुकून की हों घड़ियाँ भले दो चार ही दे दो! जमाना तुम रख लो मुझे मेरा यार ही दे दो, सुंदर भी हों गर फूल काग़ज के तो मेरे किस काम के मुझे तकलीफ़ भी दो तो सच्ची लगे फिर चाहे काँटों का हार ही दे दो! ©Harishh,,,

#शायरी  जीवन के दो पल मुझे उधार ही दे दो, 
सुकून की हों घड़ियाँ भले दो चार ही दे दो!
जमाना तुम रख लो मुझे मेरा यार ही दे दो, 
सुंदर भी हों गर फूल काग़ज के तो मेरे किस काम के
 मुझे तकलीफ़ भी दो तो सच्ची लगे
फिर चाहे काँटों का हार ही दे दो!

©Harishh,,,

A flower without fragrance,,,

16 Love

White राम,, जो स्वयं नारायण होकर वन वन भटके वचन निभाए हो स्वर्ग के भोग भी जिनको हाजिर वो सबुरी के झूठे बेर भी चाव से खाये थोड़ा बहुत भी उनको अगर तुम, अपने अंदर उतार सको तो समझना, तुम भी राम के जैसे हो! ©Harishh,,,,,

#कविता #Ram_Navmi  White राम,, 

जो स्वयं नारायण होकर
वन वन भटके वचन निभाए
हो स्वर्ग के भोग भी जिनको हाजिर
वो सबुरी के झूठे बेर भी चाव से खाये
थोड़ा बहुत भी उनको अगर तुम, 
अपने अंदर उतार सको
तो समझना, तुम भी राम के जैसे हो!

©Harishh,,,,,

#Ram_Navmi

12 Love

White जीवन में कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं, जैसे किसी साधु को रास्ते में मन्दिर मिल जाते हैं! . ©Harishh,,,,,

#कोट्स #Thinking  White जीवन में कुछ लोग
 ऐसे भी मिल जाते हैं, 
जैसे किसी साधु को
रास्ते में मन्दिर मिल जाते हैं!



           .

©Harishh,,,,,

#Thinking

17 Love

प्रभु! तुमसे दूर यहाँ,,,, सुकून के दिन नहीं देखे कभी खुशी की रात नहीं आई तुम्हारे बिन ये दुनिया मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आई, मैंने सुनना चाहा तुझको आवाज देकर भी दूर पहाडों से फिर भी तेरी कोई आवाज नहीं आई, तुम्हारे बिन ये दुनिया मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आई! ©Harishh,,,,,

#कविता  प्रभु! तुमसे दूर यहाँ,,,, 

सुकून के दिन नहीं देखे
कभी खुशी की रात नहीं आई
तुम्हारे बिन ये दुनिया
मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आई, 

मैंने सुनना चाहा तुझको
आवाज देकर भी
दूर पहाडों से फिर भी
तेरी कोई आवाज नहीं आई, 
तुम्हारे बिन ये दुनिया
मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आई!

©Harishh,,,,,

Divine,

16 Love

Trending Topic