आपके चेहरे पर सदा ये प्यारी मुस्कुराहट बनी रहें
class में हर student से आपकी ये चाहत बनी रहें
इतनी जल्दी ये सफर खत्म हो जायेगा कभी सोचा ना था
आशु भाई कामयाबी के शिखर को छुओ ये इबादत बनी रहें
शमा ये जो रिश्ते की जली है कभी भी बुझने ना देना
यूँ ही नहीं दिल में बसे आप,आपकी शरारतों की हसरत बनी रहें
BEIMÀÀN GURU SUTHAR
एक बात है जो हमेशा मेरे दिल में खटकती रहती है और
ये बात मुझे अंदर से हिला कर रख देती हैं
कहते हैं की भारत देश में भिन्न भिन्न प्रकार की भाषाएँ का देश है और इसलिए प्रकृति भी हमसे इतनी ही महोब्बत करती हैं इसलिए पुरे विश्व में भारत में ही सारी ऋतु आती हैं क्योकि हम सब समानता से सबसे प्यार करते हैं
परंतु शायद अब ये नहीं रहा ना वो समानता ना वो इंसानियत,मेरा भारत अब बदल रहा है बंट रहा है कोई कहता है हम हिन्दू है तो कोई कहता है हम ये है वो है
हमारे जवान सीमा पर अपनी जिंदगी क़ुर्बान कर रहें है इसलिए की हम आपस मे धर्म के नाम पर लड़े और रही बात इन नेताओं की ये दिखावा करते है
अपने आप को बडा महान बताने की और अंदर छांक के दैख लिया तो रूह कांप जाये इतने कमीने है ये आज हमारे देश के अन्न दाता को जलिल कर रहें है ये नेता
हमारे जवानों को जलिल कर रहे है वो क़ुर्बानियां देने से कभी पीछे नहीं हटते
पर वो अंदर से बहुत रोते है जब हमारे देश की अदरीय दशा दैखते है
हम आपस मे लड रहे हैं नेता लडा रहे है हमे बाँट रहे हैं और हम उनके इशारों
पर नाच रहें है अभी भी वक्त है संभल जाओ इस सोने की चिड़िया को बचा लो
नहीं तो बहुत जल्द सब खत्म हो जायेगा
अपने देश का सम्मान करो
सबसे महोब्बत करो और
राजनीति कम करो
--Beimààn Guru Suthar
सरकारें तुम कितनी गिरोगी हमे जरा बता दो
अन्नदाता क्या होता हैं ये define भी तुम कर दो
अरे हम लोगों ने कितनी आस से आपको वोट दिये
नेता लोगों तुम बस एक बार अपना फर्ज निभा दो
--Beimààn Guru Suthar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here