प्रभु श्री राम सेवक संघ के उद्देश्य 1. देव स्थान,धार्मिक स्थानों को रक्षा करना एवं संस्कृति,संस्कारों की जागृति हेतु कार्य करना । 2. भ्रष्टाचार व सामाजिक बुराईयों को जड़ समाप्त करने एवं हिन्दू राष्ट्र को स्थापना हेतु कार्य करना । 3. हिन्दुस्तान में समान नागरिक संहिता लागू कराने एवं हिन्दू मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराना। 4. शिक्षा का व्यवसायीकरण रोकना एवं युवा पीढ़ी को उनके मोलिक अधिकारों हेतु जागरूक करना । 5. निर्धन व गरीब कन्याओं के विवाह कराना एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना। 6. गो वंश की रक्षा करना व गौ शाला का निर्माण करवाना एवं निर्बल व निर्धन वृद्धो हेतु वृध्दाआश्रम का निर्माण करवाना। 7. युवाओं के चारित्रिक विकास हेतु समय-समय पर विचार गोष्ठी,प्रतियोगिता,पुरस्कालय स्थापना 8. काव्य गोष्ठी आयोजन करना एवं रक्तदान शिविर,चिकित्सा शिविर,पर्यावरण सुरक्षा हेतु पोलिथिन बंद 9. एवं अन्य सभी सार्थक प्रयास करना। 10. व्यापारी हित के लिए संघर्ष करना,जातिगत आरक्षण व्यावस्था को खत्म करना एवं वृक्षारोपण करवाना । 11. अपराध व आतंकवाद को रोकने हेतु समय-समय पर आन्दोलन करना एवं 12. विभिन्न अवसरों पर भण्डारे लंगर संत समागम/भक्ति संगीत संध्या का आयोजन करवाना। 13. देश के अमर शहीदो,महापुरुषो के बलिदान दिवस,पुण्यतिथि को नमन् कर समाज को संदेश देना । अगर आप हमारे विचारों तथा संघ के उद्देश्यो से सहमत है तो श्री राम सेवक संघ के सदस्य बनकर देश की रक्षा का संकल्प लें यदि कोई सुझाव हो तो वॉटसअप नं,:- 9058654222 6395863940 पर अतिशीघ्र भेजे।
82 View
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here