#काश_मैं_भी_एक_बेटी_होता,
काश मैं भी एक बेटी होता,
मेरा भी दिल कितना साफ होता,
प्यारा सा मेरा भी एक किरदार होता,
अगर मैं सच में बेटी होता,
तो बड़ा खुसनाशीब होता,
नदि का संस्कृति में माँ का है दूसरा नाम,
देते है कभी गंगा, कभी यमुना, कभी नर्मदा का नाम,
हम पूजते हैं नदियों को ईश्वर के समान,
जीवन मंत्र ही है नदियों का बहना,
नदियों से सीखो जीवन में निरंतर आगे बड़ना,
हर परेशानी हर समस्या से डट कर लड़ना,
दुःख हो या सुख हो, सब को साथ लेकर बहना,
कभी न रुकना कभी न थकना, बस अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बहना,
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here