Anil Vikrant(baal kavi)

Anil Vikrant(baal kavi) Lives in Buxar, Bihar, India

कुछ हकीकत तो, कुछ ख्वाब है मेरी जिंदगी एक खुली किताब है जब भी पलटोगे मेरी जिंदगी का हर एक पन्ना वो तो गुजरे हुए लम्हो की याद है follow me on instagram as #anilvikrant​

www.anilvikrant20.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

अगर चाहो तो तुम भी कुछ कर जाओ या फिर औरों की तरह यूँ ही गुजर जाओ उठाओ हाथ मदद में तुम भी औरों की या फिर यूँ ही जीओ , यूँ ही मर जाओ ©Anil Vikrant(baal kavi)

#विचार #anilvikrant #nojohindi #vichar #viral  अगर चाहो तो तुम भी कुछ कर जाओ


या फिर औरों की तरह यूँ ही गुजर जाओ


उठाओ हाथ मदद में तुम भी औरों की



या फिर यूँ ही जीओ , यूँ ही मर जाओ

©Anil Vikrant(baal kavi)

White मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ मैंने कठिन परिस्थितियों में भी रूकना नहीं सीखा समय विपरीत होने पर भी झुकना नही सीखा मेहनत के दम से पर्वत पर चढ़ रहा हूँ धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ मेरा मन भी विचलित होता है, लोग जब ताने सुनाते हैं संघर्ष का समय है तो राह में पत्थर भी आते हैं मैं उन्हीं पत्थरों से अपनी सीढ़ी गढ़ रहा हूँ धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ मौन ही मेरा साथी है, जब तक संघर्ष का समय है मैं हार नहीं मानूँगा, जब तक विजय तय न हो मैं अपनी असफलताओं पर सबकी बातें सह रहा हूँ धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ ©Anil Vikrant(baal kavi)

#कविता #anilvikrant #viralkavita #nojohindi #kavita  White मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैंने कठिन परिस्थितियों में भी रूकना नहीं सीखा
समय विपरीत होने पर भी झुकना नही सीखा
मेहनत के दम से पर्वत पर चढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मेरा मन भी विचलित होता है, लोग जब ताने सुनाते हैं
संघर्ष का समय है तो राह में पत्थर भी आते हैं
मैं उन्हीं पत्थरों से अपनी सीढ़ी गढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मौन ही मेरा साथी है, जब तक संघर्ष का समय है
मैं हार नहीं  मानूँगा, जब तक विजय तय न हो
मैं अपनी असफलताओं पर सबकी बातें सह रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ

©Anil Vikrant(baal kavi)

अगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं समान सौ बरस का है पर पल की खबर नहीं ©Anil Vikrant(baal kavi)

#विचार #nojotohindi #anilvikrant #nojohindi #viralpost  अगाह   अपनी  मौत  से

कोई  बशर  नहीं

समान  सौ  बरस  का  है

पर  पल  की  खबर  नहीं

©Anil Vikrant(baal kavi)

आपकी निंदा या प्रशंसा वही करता है। जिसने आपके बारे में किसी और से सुना हो या आपको अच्छी तरह से जानता हो ©Anil Vikrant(baal kavi)

#विचार #anilvikrant #nojohindi #vichaar #viral  आपकी निंदा या प्रशंसा वही करता है। जिसने आपके

 बारे में किसी और से सुना हो या आपको अच्छी तरह से

 जानता हो

©Anil Vikrant(baal kavi)

होश नहीं अब, मदहोशी है क्यों इतनी खामोशी है ये लब्ज़ जो सारे चुप है क्यों अब किसने साजिश की है ©Anil Vikrant(baal kavi)

#शायरी #anilvikrant #nojohindi #shayri #Shayar  होश नहीं अब, मदहोशी है

क्यों इतनी  खामोशी  है

ये लब्ज़ जो सारे चुप है क्यों

अब किसने साजिश की है

©Anil Vikrant(baal kavi)

बयां भी न कर सकूँगा की कैसा हाल चल रहा है लिहाजा चलने दो जैसा फिलहाल चल रहा है ©Anil Vikrant(baal kavi)

#शायरी #anilvikrant #nojohindi #shayri #viral  बयां भी न कर सकूँगा की कैसा हाल चल रहा है

लिहाजा   चलने दो जैसा फिलहाल चल रहा है

©Anil Vikrant(baal kavi)

#anilvikrant #shayri #nojohindi #Nojoto #viral खूबसूरत दो लाइन शायरी

18 Love

Trending Topic