Ayush Arya

Ayush Arya

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आज तमस व्याप्त हुआ भारत के भूखंडो में, अरिदल लगा हुआ आतंक फैलाने भारत में, नेताओं को होश नहीं है भारतवर्ष बचाने को, पूछ रही मां भारती, मेरा कर्ज कब चुकाओगे। हर राष्ट्रहित के कार्यों में बाधा डाली जाती है, स्वार्थ में राष्ट्रहित की तिलांजली दी जाती है, निष्पक्ष नहीं कोई यहां, सब पक्षपाती हो चुके, पूछ रही मां भारती, तुम मेरे पुत्र नहीं हो क्या ? कट्टरता के आतंक से पीडित हो रही यह धरा, आतंकवाद के पिल्लो से त्रस्त हो रही यह धरा, अब समय आ गया शिवा के खड्ग धारण का, पूछ रही मां भारती, सुप्तावस्था से कब जागोगे। आज समस्याऐं भारत को जोरों से ललकार रही, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से भारती जूझ रही, इन सबका एक ही कारण अंग्रेज़ो की व्यवस्था है, पूछ रही मां भारती, कब बनाओगे निज व्यवस्था। नेतागिरी सबसे बडा कारण भारत की समस्या का, ये ही सबसे बडी चुनौति भारत के इस जमाने का, वंशवाद का बोलबाला है भारतवर्ष की राजनीति में, पूछ रही मां भारती, कब मुक्त करोगे मुझको इनसे। ©Ayush Arya

#कविता #भारत #Agnipath  आज तमस व्याप्त हुआ भारत के भूखंडो में,
अरिदल लगा हुआ आतंक फैलाने भारत में,
नेताओं को होश नहीं है भारतवर्ष बचाने को,
पूछ रही मां भारती, मेरा कर्ज कब चुकाओगे।

हर राष्ट्रहित के कार्यों में बाधा डाली जाती है,
स्वार्थ में राष्ट्रहित की तिलांजली दी जाती है,
निष्पक्ष नहीं कोई यहां, सब पक्षपाती हो चुके,
पूछ रही मां भारती, तुम मेरे पुत्र नहीं हो क्या ?

कट्टरता के आतंक से पीडित हो रही यह धरा,
आतंकवाद के पिल्लो से त्रस्त हो रही यह धरा,
अब समय आ गया शिवा के खड्ग धारण का,
पूछ रही मां भारती, सुप्तावस्था से कब जागोगे।

आज समस्याऐं भारत को जोरों से ललकार रही,
गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से भारती जूझ रही,
इन सबका एक ही कारण अंग्रेज़ो की व्यवस्था है,
पूछ रही मां भारती, कब बनाओगे निज व्यवस्था।

नेतागिरी सबसे बडा कारण भारत की समस्या का,
ये ही सबसे बडी चुनौति भारत के इस जमाने का,
वंशवाद का बोलबाला है भारतवर्ष की राजनीति में,
पूछ रही मां भारती, कब मुक्त करोगे मुझको इनसे।

©Ayush Arya

काश्मीर हमारे पूरखों का है, तुम कौन हो अधिकार मांगने वाले, अब यदि तुमनें किसी का लहु बहाया, तो तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा, तुम्हारा सर धर से अलग कर देंगे, लेकिन मां भारती का मुकुट न गिरने देंगे। ©Ayush Arya

#KashmiriFiles #समाज  काश्मीर हमारे पूरखों का है,
तुम कौन हो अधिकार मांगने वाले,
अब यदि तुमनें किसी का लहु बहाया,
तो तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा,
तुम्हारा सर धर से अलग कर देंगे,
 लेकिन मां भारती का मुकुट न गिरने देंगे।

©Ayush Arya

प्रीत कहो या भक्ति कहो, तुम कहो रे कवियित्रि विस्मृत के बोल टप टप कर जिसमें चलते रहते हैं मेरे हृदय के अश्रु अनमोल। ©Ayush Arya

#ज़िन्दगी #sunrays  प्रीत कहो या भक्ति कहो,
तुम कहो रे कवियित्रि विस्मृत के बोल
टप टप कर जिसमें चलते रहते हैं
मेरे हृदय के अश्रु अनमोल।

©Ayush Arya

#sunrays

8 Love

राष्ट्र की शक्ति हमारी, राष्ट्र की भक्ति हमारी हम इसी से है जुडे, तभी अस्तित्व हमारा है स्वतंत्र शक्ति इसी की मिट्टी में, तभी हम अभी तक है सुरक्षित भक्ति इसी की संस्कृति में, तभी हम अभी तक है महान्। तभी हम अभी तक है महान्। ©Ayush Arya

 राष्ट्र की शक्ति हमारी, राष्ट्र की भक्ति हमारी
हम इसी से है जुडे, तभी अस्तित्व हमारा है स्वतंत्र
शक्ति इसी की मिट्टी में, तभी हम अभी तक है सुरक्षित
भक्ति इसी की संस्कृति में, तभी हम अभी तक है महान्।
तभी हम अभी तक है महान्।

©Ayush Arya

वंदे मातरम्।

10 Love

तुम तो फूलों की पर्याय प्रियतम, तुम तो करूणा की पर्याय प्रियतम, तुम तो फूलों की सुगंध प्रियतम, तुम तो मेरे हृदय की रानी प्रियतम। ©Ayush Arya

#hills  तुम तो फूलों की पर्याय     प्रियतम,
तुम तो करूणा की पर्याय  प्रियतम,
तुम तो फूलों की सुगंध
प्रियतम,
तुम तो मेरे हृदय की रानी
प्रियतम।

©Ayush Arya

#hills

9 Love

आज विद्यार्थी कहां जा रहा, ये हम सब को पता नहीं। आज सब कुछ खुल गया, विद्यार्थी घर में ही बैठ रहें। यह कैसा समय आ गया कि, भारत का भविष्य कैद में है। ©Ayush Arya

#Books  आज विद्यार्थी कहां जा रहा,
ये हम सब को पता नहीं।
आज सब कुछ खुल गया,
विद्यार्थी घर में ही बैठ रहें।
यह कैसा समय आ गया कि,
भारत का भविष्य कैद में है।

©Ayush Arya

#Books

10 Love

Trending Topic