Kavita Rawat

Kavita Rawat

  • Latest
  • Popular
  • Video

खास है कुछ कि दिन आज ये आपका हर दिन चमकता रहे आपका चाँद सा छू लो आसमां की तुम बुलंदियाँ और ये सारा जीवन रहे मौज मे आपका ©Kavita Rawat

#SunSet  खास है कुछ कि दिन आज ये आपका 
हर दिन चमकता रहे आपका चाँद सा
छू लो आसमां की तुम बुलंदियाँ
और ये सारा जीवन रहे मौज मे आपका

©Kavita Rawat

#SunSet

13 Love

फूल दूँ आपको या कोई उपहार दूँ बिखेर दूँ पुष्प राहों में आपके भर दूँ सारे रंग खुशी के या कदम से मिला कदम संग चल दूँ मैं क्या समर्पित करूँ जन्मदिन पर तुम्हे पूछती फिर रही हूँ बहारों से मैं ©Kavita Rawat

#Mulaayam  फूल दूँ आपको या कोई उपहार दूँ
बिखेर दूँ पुष्प राहों में आपके
भर दूँ सारे रंग खुशी के
या कदम से मिला कदम संग चल दूँ मैं
क्या समर्पित करूँ जन्मदिन पर तुम्हे
पूछती फिर रही हूँ बहारों से मैं

©Kavita Rawat

#Mulaayam

12 Love

महकी महकी सी फजा है तू बता तो तेरी क्या रजा है मोहब्बत पर मेरी ऐतबार कर तू बिन तेरे जीना जैसे बड़ी सजा है ©Kavita Rawat

 महकी महकी सी फजा है
तू बता तो तेरी क्या रजा है
मोहब्बत पर मेरी ऐतबार कर तू
बिन तेरे जीना जैसे बड़ी सजा है

©Kavita Rawat

महकी महकी सी फजा है तू बता तो तेरी क्या रजा है मोहब्बत पर मेरी ऐतबार कर तू बिन तेरे जीना जैसे बड़ी सजा है ©Kavita Rawat

14 Love

दिल की हर ख्वाहिश अधूरी है मुकम्मल जिंदगी तो है मगर सांसे भी ना पूरी हैं जिंदगी जिंदगी ना रही फिर जीने की क्यूँ मजबूरी है ©Kavita Rawat

#Quotes #girl  दिल की हर ख्वाहिश अधूरी है
मुकम्मल जिंदगी तो है 
मगर सांसे भी ना पूरी हैं
जिंदगी जिंदगी ना रही
फिर जीने की क्यूँ मजबूरी है

©Kavita Rawat

#girl

13 Love

Trending Topic