Sangeeta Singh

Sangeeta Singh Lives in Mainpuri, Uttar Pradesh, India

मैं भी ना अजीब सी लड़की हूं खुशी और गम दोनो में लिखती हूं, और ईद का चांद सी हूं साहेब ऐसे कहां किसी को दिखती हूं...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White हमारे एक होने की तुम थोड़ी कोशिश करते तो अच्छा होता, झूठ तो आंखो में था तुम्हारी, सच कहते मुझसे तो अच्छा होता... ये मत कहना की खुश नहीं हो दिख तो जाता है तस्वीरों में, चाहो तो वो भी मिल जाता है जो ना लिखा हो तकदीरों में... समझ रहे है हम भी वक्त की कमी किस कदर आ चुकी है, कहने को कुछ नही पास अब तुम्हारे तो नज़र झुक चुकी है... कोई और जो अब साथ है तो मेरी कमी कहां महसूस होगी, ये भूल थी मेरी जो लगा कि तेरे दिल में मेरे लिए जगह अब भी होगी... तुम्हें घर का जिम्मेदार बेटा जो बनना था तुम्हें तो बदलना ही था, आगे का सफर सिर्फ मेरा है खुद के लिए मुझे तो सम्हालना ही था... ©Sangeeta Singh

#कविता #love_shayari  White हमारे एक होने की तुम थोड़ी कोशिश करते तो अच्छा होता,
झूठ तो आंखो में था तुम्हारी, सच कहते मुझसे तो अच्छा होता...

ये मत कहना की खुश नहीं हो दिख तो जाता है तस्वीरों में,
चाहो तो वो भी मिल जाता है जो ना लिखा हो तकदीरों में...

समझ रहे है हम भी वक्त की कमी किस कदर आ चुकी है,
कहने को कुछ नही पास अब तुम्हारे तो नज़र झुक चुकी है...

कोई और जो अब साथ है तो मेरी कमी कहां महसूस होगी,
ये भूल थी मेरी जो लगा कि तेरे दिल में मेरे लिए जगह अब भी होगी...

तुम्हें घर का जिम्मेदार बेटा जो बनना था तुम्हें तो बदलना ही था,
आगे का सफर सिर्फ मेरा है खुद के लिए मुझे तो सम्हालना ही था...

©Sangeeta Singh

#love_shayari प्रेम कविता हिंदी कविता

15 Love

#शायरी #myfeelings #mywords #story #in  याद है जब कहा था मेरी आंखों में आंसू नहीं आने दोगे
कोई कितना भी दिल दुखाए मुझे रोने नहीं दोगे
सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना.....

मेरी बातें सुनने का बहुत शौक था ना तुम्हें एक वक्त 
अब कुछ भी कहूं तो नजर अंदाज करते हो तुम
सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना...

मेरे बिना कुछ कहे सब कुछ समझ लेने का दावा किया था ना
मुझे कभी तकलीफ नहीं दोगे ये वादा भी किया था ना
सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना...

जब भी मिले यही कहा कि तुझे खुद से दूर नहीं जाने दूंगा
किसी को हमारे बीच आने नही दूंगा
गलतफहमियां इतनी बढ़ा ली कि कम भी न की गई
सच कहो उस वक्त तुमने जो कहा झूठ कहा था ना...

©Sangeeta Singh

#story #in #myfeelings #mywords #story #Poetry

6,633 View

sunset nature सम्हल कर चलना हर डगर पर निर्भर ना रहना हमसफर पर, होते है सपने खुद से पूरे हाथ थामना विश्वास का हर कदम पर... ©Sangeeta Singh

#ज़िन्दगी #lessonsoflife #sunsetnature #independent #self_love  sunset nature सम्हल कर चलना हर डगर पर निर्भर ना रहना हमसफर पर,
होते है सपने खुद से पूरे हाथ थामना विश्वास का हर कदम पर...

©Sangeeta Singh
#Quotes #shayri #kahani #Hindi #me  कैसे कहे किसी से किस आग में जल रहे है,
जिधर नज़र फिराऊ वहा लोग बदल रहे है,
किसी से उम्मीद नही सफ़र में अब कोई भी,
हम खुद ही गिरकर खुद ही सम्हाल रहे है...

©Sangeeta Singh

#nojoto #kahani #Hindi #shayri #me

206 View

#नोजोटो #हिंदी #कहानी #शायरी #Quotes  धोखेबाज कहे धोखा मिला तो कहां की अक्लमंदी है
सच के साथ रहते तो वही होती असली रजामंदी है

©Sangeeta Singh

झूठा रिश्ता निभाने से अच्छा है रिश्ता टूट जाए... #नोजोटो #हिंदी #शायरी #कहानी

190 View

#SadStorytelling #Quotes #Shayar #Hindi

#SadStorytelling #nojoto #Shayar #Hindi

791 View

Trending Topic