Shivam Giri

Shivam Giri

मेरे जीवन का सार है कविता। कवि हूँ मेरा प्यार है कविता।। भारत के सबसे विशाल राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्द गोला गोकर्णनाथ की पावन धरा से साहित्य के सागर में खोए हुए इन शख्स का नाम शिवम गिरि है जिन्होंने स्वयं को साहित्य प्रेमी की संज्ञा दी है। चुकी ये अक्सर सभी विषयों व रस पर लिखते रहते है किन्तु प्रेरणा स्त्रोत कविताएं व श्रंगार रस इनकी कलमप्रधानता की श्रेणी में आता है। जिनकी कविताएं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान सहित विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है व ये विश्व किर्तिमान स्थापित करने वाले कवि सम्मेलन का हिस्सा भी रहे है।

http://www.instagram.com//shivamgiri936

  • Latest
  • Popular
  • Video