उसने दिखा कर,, अपने आप को
मुझे इश्क़ में फिर दिवाना कर दिया...!
Hayat Pasha...???
63 Love
अभी सूरज नही डूबा
ज़रा सी शाम होने दो
तेरे पहलू में जो गुजरी है
वो शब मेरे नाम होने दो
!!!!!!!!!!!!!
लबो से चूमलो मुझको
बाहों में थामलो मुझको
जाने जां कभी ऐसी
वो बरसात होने दो
!!!!!!!!!!!!
घनी " ज़ुल्फ़ो के शाये हैं
मोहब्बत की हुक़ुमत है
मुझे भी ऐं जाने जां अपनी
क़ुर्बत में निलाम होने दो
!!!!!!!!!!!
तुम्हारे साथ चलना है
तुम्हारे साथ रहना है
हमे अपनी मोहब्बत का
किस्सा आम होने दो
(हयात पाशा)
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here