praveen bafna

praveen bafna Lives in Bhilai, Chhattisgarh, India

डिग्री से CA हूँ, पेशे से शिक्षक और बुद्धि से विद्यार्थी। पढ़ा English Medium में, पर दिल हिंदी वाला है। इंग्लिश का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर और स्पीच, लेक्चर देते वक्त। अच्छी चीजें पढ़ना (अब सुनना, देखना भी) शौक है। लिखना अपने लिए करता हूँ पर सभी को देख कर अब सोशल मीडिया पर डाल देता हूँ। नए लोगों से मिलने का शौक है पर फिर भी एकाकीपन पसंद है। आपकी कोई भी रचनात्मक commentsजो मुझे बेहतर बनाने में मदद करे उनका तहे दिल से स्वागत है। पढ़ने लिखने से जुड़े किसी ग्रुप में जोड़ने तथा विचारों के आपसी आदान प्रदान हेतु - +91-8305080008

https://m.facebook.com/prawinbafna/?ref=bookmarks

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #HappyMothersDay #PraveenBafna #PrawinBafna #माँ #mylines

ये पंछी हैं देखो नही इनका इन पिंजरों में पानी दाना है उड़ने दो इन्हें ये आसमान ही इनका आशियाना है 🙏 प्रवीण बाफना

#शायरी #PraveenBafna #PrawinBafna #Breakfree #Freedom  ये पंछी हैं देखो
नही इनका इन पिंजरों में पानी दाना है
उड़ने दो इन्हें
ये आसमान ही इनका आशियाना है
🙏
प्रवीण बाफना

एक सोंच रहना खिले खिले यही वक़्त का तकाज़ा है मुरझाये फूलों को तो माली भी फेंक देता है। पर उम्र लेकर मुरझाने में कोई ख़ता नही कि मुरझा कर ही एक फूल बीज बनता है।

#विचार #PraveenBafna #PrawinBafna #mywritings #फूल  एक सोंच

रहना खिले खिले यही वक़्त का तकाज़ा है
मुरझाये फूलों को तो माली भी फेंक देता है।

पर
उम्र लेकर मुरझाने में कोई ख़ता नही
कि मुरझा कर ही एक फूल बीज बनता है।

रंग लिखता हूँ जीवन जो लगे कभी कि थोड़ा बदरंग है। मैं उसमे आज जीवन के सब रंग लिखता हूँ। लाल जो लगे कभी कि जीवन का क्रोध है। मैं उसमे युवा का उमड़ता जोश लिखता हूँ। पीला जो लगे कभी कि कोई बीमार सा है। मैं उसमे तुम्हारा सूर्य सा तेज लिखता हूँ। नीला जो लगे कभी कि रक्त जम सा गया है। मैं तुम्हारी संभावनाओं का आकाश लिखता हूँ। सफेद जो लगे कभी कि उसमें कुछ दाग सा है। मैं तुम्हारी शुद्धता का विश्वास लिखता हूँ। गुलाबी जो लगे कभी कि कुछ कमजोर सा है। मैं तुम्हें जीवन मे प्रेम का उपहार लिखता हूँ। केसरिया-हरा जो लगे कभी कि हिन्दू-मुसलमां है। मैं इन्हें अपने तिरंगे की शान लिखता हूँ। प्रवीण बाफना

#रंगलिखताहूँ #ranglikhtahoon #PraveenBafna #PrawinBafna #Happy_holi  रंग लिखता हूँ

जीवन जो लगे कभी कि थोड़ा बदरंग है।
मैं उसमे आज जीवन के सब रंग लिखता हूँ।

लाल जो लगे कभी कि जीवन का क्रोध है।
मैं उसमे युवा का उमड़ता जोश लिखता हूँ।

पीला जो लगे कभी कि कोई बीमार सा है।
मैं उसमे तुम्हारा सूर्य सा तेज लिखता हूँ।

नीला जो लगे कभी कि रक्त जम सा गया है।
मैं तुम्हारी संभावनाओं का आकाश लिखता हूँ।

सफेद जो लगे कभी कि उसमें कुछ दाग सा है।
मैं तुम्हारी शुद्धता का विश्वास लिखता हूँ।

गुलाबी जो लगे कभी कि कुछ कमजोर सा है।
मैं तुम्हें जीवन मे प्रेम का उपहार लिखता हूँ।

केसरिया-हरा जो लगे कभी कि हिन्दू-मुसलमां है।
मैं इन्हें अपने तिरंगे की शान लिखता हूँ।


प्रवीण बाफना

रंग लिखता हूँ जीवन जो लगे कभी कि थोड़ा बदरंग है। मैं उसमे आज जीवन के सब रंग लिखता हूँ। लाल जो लगे कभी कि जीवन का क्रोध है। मैं उसमे युवा का उमड़ता जोश लिखता हूँ। पीला जो लगे कभी कि कोई बीमार सा है। मैं उसमे तुम्हारा सूर्य सा तेज लिखता हूँ। नीला जो लगे कभी कि रक्त जम सा गया है। मैं तुम्हारी संभावनाओं का आकाश लिखता हूँ। सफेद जो लगे कभी कि उसमें कुछ दाग सा है। मैं तुम्हारी शुद्धता का विश्वास लिखता हूँ। गुलाबी जो लगे कभी कि कुछ कमजोर सा है। मैं तुम्हें जीवन मे प्रेम का उपहार लिखता हूँ। केसरिया-हरा जो लगे कभी कि हिन्दू-मुसलमां है। मैं इन्हें अपने तिरंगे की शान लिखता हूँ।

#कविता #PraveenBafna #PrawinBafna #Happy_holi #Mypoem  रंग लिखता हूँ

जीवन जो लगे कभी कि थोड़ा बदरंग है।
मैं उसमे आज जीवन के सब रंग लिखता हूँ।

लाल जो लगे कभी कि जीवन का क्रोध है।
मैं उसमे युवा का उमड़ता जोश लिखता हूँ।

पीला जो लगे कभी कि कोई बीमार सा है।
मैं उसमे तुम्हारा सूर्य सा तेज लिखता हूँ।

नीला जो लगे कभी कि रक्त जम सा गया है।
मैं तुम्हारी संभावनाओं का आकाश लिखता हूँ।

सफेद जो लगे कभी कि उसमें कुछ दाग सा है।
मैं तुम्हारी शुद्धता का विश्वास लिखता हूँ।

गुलाबी जो लगे कभी कि कुछ कमजोर सा है।
मैं तुम्हें जीवन मे प्रेम का उपहार लिखता हूँ।

केसरिया-हरा जो लगे कभी कि हिन्दू-मुसलमां है।
मैं इन्हें अपने तिरंगे की शान लिखता हूँ।
#HappyNewYear #PraveenBafna #PrawinBafna #Whistle

Ye Dosti hum nahi todenge (whistle). This new year say your friends meri jeet teri jeet, teri haar meri haar. #Whistle #YeDosti #HappyNewYear #PraveenBafna #PrawinBafna

156 View

Trending Topic