avinash pnadit

avinash pnadit Lives in Kolkata, West Bengal, India

THE ....BAD BOY....

  • Latest
  • Popular
  • Video

189 View

#Videos

aise hi gunguna raha tha wife ne pata nhi kaise record kr li or ab ye video😜

117 View

144 View

White क्या बेचकर तुझे खरीदूं ऐ फुर्सत सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारियों के बाजार में ©avinash pnadit

#weather_today  White क्या बेचकर तुझे खरीदूं ऐ 
फुर्सत 
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारियों के बाजार में

©avinash pnadit
#kinaara  जिस दिन से एक औरत अपने हक की आवाज़ उठाने लगती है
उसी दिन से लोग अपनी ओकात दिखाने लगते है
करते हैं हर रोज लोग वार  उसके आत्म सम्मान पर
और उसपर कमवक्त अपने भी आंख दिखाने लगते हैं
 फिर वो अपने घर की नटखट सी गुड़िया
गुमसुम सी हो जाने लगती है 
वो अपने बाबुल के घर की गौरव
अब लोगों के आगे झुक जाने लगती है
सब सुख सहती है किसी को कुछ नही कहती है
चुप चाप अपने अंदर ही सब रख घूट घूट अब वो कमजोर पर जाने लगती है
और फिर आज.....
गई वो सबसे हार खतम हुआ ये वक्त का मार
अपने नयनों में कई पैगाम छुपाए अपने जीवन के राहों में कई सवाल बिछाए वो देखो सबसे बहोत दूर जाने लगती है

©avinash pnadit

#kinaara

1,917 View

 कुछ गलतियां तो की है मैने जाने अंजाने में
सायद इसीलिए नाकाम रहा  मैं हर एक रिश्ता निभाने में
महफिलों में तो जाहिर नहीं होने दी मैंने अपनी बेबसी
पर कतरा कतरा टूट कर बिखर गया जब रहा अकेले आशियाने में

©avinash pnadit

कुछ गलतियां तो की है मैने जाने अंजाने में सायद इसीलिए नाकाम रहा मैं हर एक रिश्ता निभाने में महफिलों में तो जाहिर नहीं होने दी मैंने अपनी बेबसी पर कतरा कतरा टूट कर बिखर गया जब रहा अकेले आशियाने में ©avinash pnadit

144 View

Trending Topic