Anchor RJ Gaurav

Anchor RJ Gaurav

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  बचपन मे इस त्यौहार के लिए मलंग रहते थे 
सुबह से रात तक हाथों मे मंजे और पतंग रहते थे

याद है मुझे तंग के छेद करने कर लिए तीली और बीड़ी हुआ करते थे
हाँ ज़्यादा पतंगे लूटने के लिए हम सीरी हुआ करते थे

ऐसा नहीं है की हम पर कोई सजा था
पर लूटी पतंग उड़ाने का एक अलग ही मज़ा था

13 जनवरी को जल्दी सो जाओ, कहकर, घर वाले बहुत डांटते थे
हम डीठ रातो मे उठ उठ कर पतंगों मे तांग डालते थे

खुद को एक अलग ही घमंड मे आसमा का राजा मानते थे
जब दूर सबसे अलग अपनी पतंग तानते थे

वो 13 जनवरी की रात, रात भर नींद ना आना
सकरात की सुबह 5 बजे जग जाना, चरखी पतंग लेकर छत पर चढ़ जाना
अँधेरे मे पहली पतंग पीली उड़ाना, वो काटा ज़ोर से चिल्लाना

चलो उन लम्हो को फिर से जीते है
मस्ती के लम्हो का शरबत पीते है

सकरात आई है उम्र मे खुद को कच्चा मानते है
आज कोई ज़िम्मेदारी नहीं आज हम खुद को बच्चा मानते है

©Anchor RJ Gaurav

बचपन मे इस त्यौहार के लिए मलंग रहते थे सुबह से रात तक हाथों मे मंजे और पतंग रहते थे याद है मुझे तंग के छेद करने कर लिए तीली और बीड़ी हुआ करते थे हाँ ज़्यादा पतंगे लूटने के लिए हम सीरी हुआ करते थे ऐसा नहीं है की हम पर कोई सजा था पर लूटी पतंग उड़ाने का एक अलग ही मज़ा था 13 जनवरी को जल्दी सो जाओ, कहकर, घर वाले बहुत डांटते थे हम डीठ रातो मे उठ उठ कर पतंगों मे तांग डालते थे खुद को एक अलग ही घमंड मे आसमा का राजा मानते थे जब दूर सबसे अलग अपनी पतंग तानते थे वो 13 जनवरी की रात, रात भर नींद ना आना सकरात की सुबह 5 बजे जग जाना, चरखी पतंग लेकर छत पर चढ़ जाना अँधेरे मे पहली पतंग पीली उड़ाना, वो काटा ज़ोर से चिल्लाना चलो उन लम्हो को फिर से जीते है मस्ती के लम्हो का शरबत पीते है सकरात आई है उम्र मे खुद को कच्चा मानते है आज कोई ज़िम्मेदारी नहीं आज हम खुद को बच्चा मानते है ©Anchor RJ Gaurav

5,594 View

#Life_experience #myvoice

#myvoice instagram = rjgauravwriting instagram = anchor.rj.gaurav

1,523 View

#corantine #kamal
#filhaal #Earth

#filhaal #Earth instagram = rjgauravwriting instagram = anchor.rj.gaurav

112 View

#RJGaurav

#RJGaurav

123 View

#RJGaurav

#RJGaurav

140 View

Trending Topic