Aman

Aman

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #love_shayari  White आ के वाबसता हैं उस हुस़न की यादें तुझसे
जिस ने ईस दिल को परी-खाना बना रखा था
जिस की उल्फ़त में भुला रखी थी दुनिया हमने
दहर को दहर का अफसाना बना रखा था
आशना हैं तेरे कदमों से वो राहें जिन पर
उस की मदहोश जवानी ने ईनायत की हैं
कारवां गुजरे हैं जिन से उसी रानाई के
जिस कि ईन आखों ने बे-सूद ईबादत की हैं
तुझसे खेली हैं वो मेहबूब हवायें जिन में
उस के मलबूस की अफ़सुर्दा महक बाकी हैं
तुझ पे भी बरसा हैं उस बाम से मेहताब का नूर
जिस मे बीती हुई रातों की कस़क बाकी हैं
तूने देखी हैं वो पेशानी, वो रुखस़ार, वो होंट
ज़िदंगी जिन के तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उठी हैं वो खोई हुई साहिर आखें
तुझ को मालूम हैं कयों उम्र गवां दी हमने

©Aman

#love_shayari

153 View

#शायरी #SAD  White बस इक तुम्हारी खातिर खुद को इतना सता रखा है,
खुद के चाहने वालों को भी just friend bna रखा है।
और हम समझते हैं तुमसे प्यार के मायने 
इसलिये आती जाती हवाओं से भी खुद को बचा रखा है।।

©Aman

#SAD

162 View

#arabianhorse  वो अपना हो कर भी सिर पर जुनून सवार रखता है।
तुम उसे चाहो कितना भी फूल तितलियां हजार रखता है।
तेरे इश्क़ में होकर हमने जाना 'अमन' माँझी कब दरिया पार करता है।।

©Aman

#arabianhorse

6,354 View

धीरे-धीरे सीखें जाते हैं तौर ज़माने के किसी को बस चाहने के किसी को अपना बनाने के हैरत से तकता हूँ अक्सर लोगों को जानें क्यों पागल हैं वे इस दीवाने के आते तक नहीं हैं जिसे हुनर प्यार निभाने के ©Aman

#शायरी #Path  धीरे-धीरे सीखें जाते हैं तौर ज़माने के 
किसी को बस चाहने के किसी को अपना बनाने के 
हैरत से तकता हूँ अक्सर लोगों को जानें क्यों पागल हैं वे इस दीवाने के 
आते तक नहीं हैं जिसे हुनर प्यार निभाने के

©Aman

#Path

12 Love

#शायरी #retro  वो नजरो से फ़रियाद नहीं करते अब कोई
शायद 'अमन' तुम्हारा चुप रहना इस कदर उनके ज़हन में बैठ गया है 
वो जो किसी से बात करने से पहले भी मुस्कुराते थे 
आज मुस्कराते हुए भी ऐसा लगता है जैसे उनका गला बैठ गया है

©Aman

#retro

261 View

#विचार #talaash  something that never belongs to you is always phenomenal

©Aman

#talaash

144 View

Trending Topic