English
I am best
White पहले के लोग कैसे हुआ करते थे बहुत लोगो से अक्सर सुनता हूँ शायद वो वास्तविकता की ऊच्च स्तर की परकाष्ठा हो इसमे कोई किन्तू परन्तु नही आज मैं अपनी यात्रा पर थे हुआ क्या एक बुर्जुग से बात हो रही थी शायद उनके बोलने और व्यवहार से मुझे लगा वो परेशान है मेरी दिलचस्पी उनकी परेशानी में न थी ब्लकि इस बात में थी कि इतने बुजर्ग को भला किनके वजह से परेशानी हो रही है और भला क्यों आखिर क्या वजह होगी मेरी उनकी पीड़ा से आत्मीय लगाव और दर्द भी हुआ और मैने उनकी सारी पीड़ा दूर करने का कुछ हद तक प्रयास किया ॥ ©comrade prem
comrade prem
13 Love
टाटा जब अपने व्यापार की शुरुआत किए थे तो उस समय वो अकेला अरब पती थे उस समय भारत में , जब मरे थे तो पांच सो लगभग अरबपति मौजुदा डाटा में है कहने का मतलब आप अभी कहां है ये मायने नही रखता क्या है क्या नही ये सब आपकी सोच और मेहनत का परिणाम है अपने मंजिल से प्यार ही आपको अपने सपने के करीब लायेगा कौन कहां है कहां चला गया ये सब देखकर कर मायुस मत हो ये सब time Zone है । धैर्य के साथ सिर्फ अपनी मंजिल को अपना जीवन साथी बनाये ©comrade prem
White बहुत लोग से मिलना जुलना होता बहुत कुछ लोग दिल से जुड़े होते है बहुत में से कुछ की संख्या में पुछते है क्या हो रहा आजकल? दरअसल वो आपसे आपकी जुबान से आपकी नकामयाबी का किस्सा सुनना चाहते है न कि आपकी कामयाबी । और एक बात बड़ी इतमिनान से उन्हें अपनी नकामयाबी का ही किस्सा सुनायें । शोर मचाने का भी एक टाइम जोन है ©comrade prem
10 Love
बहुत जल्द अपना icc लाँच होगा ©comrade prem
White मैं और मेरे अनुभव वास्तविकता से कोसों दूर हम और हमारा संवाद लोगो का एक दूसरे के प्रति संवाद आंखों की आंख मिचौली मे एक दम खालीपन सा हो गया है हाव भाव मे एकदम बनावट सा व्यावहारिकता में एकदम नासमझी का झोला भर दिया गया है कहां जा रहा है हमारा सस्कृति भईपन पुरी तरह से खालीपन ©comrade prem
White आपकी सलाह आपकी वजह या फिर कोई भी सलाह किसी को दे रहे है क्या आप अपने आप में इतना काबिल अपने को मानते हैं या हैं आपकी थोड़ी सी लापरवाही और थोड़ा सा ज्ञान किसी का जिंदगी बर्बाद कर सकता है । थोड़ा संभल कर किसी को guide करो और जीवन में सबसे जरूरी है अपने आप को सही मार्ग पर स्थापित करना । take care ©comrade prem
12 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here