शब्दावली

शब्दावली Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

क्या लिखूं अपने बारे में बस इतना जान लो इस मतलबी दुनिया में मैं ही वो शख्स था जिसने मतलब से उलट बेइन्तहां मोहब्बत की, इश्क़ मुक़म्मल न हुआ मग़र इश्क़ नें दुनिया से वाकिफ़ करा दिया।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #StoryOfSuspense

बहुत फर्क होता है उनमें जिन्हें हम पसंद करते हैं और उनमें जो हमें पसंद करते हैं, हमें हमेशा उनसे वक्त मांगना पड़ता है जिनको हम पसंद करते हैं बल्कि जो हमको पसंद करते हैं उन्हें ख़ुद हमारे वक्त की ख्वाहिश होती है। #StoryOfSuspense

13,381 View

#विचार #lonely

जिन्हें हम पसंद होते हैं उन्हें हमारे अच्छे या बुरे वक्त से कोई मतलब नहीं होता पर ध्यान रखना ये जरूरी नहीं की जिनको हम पसंद करते हों वो भी हमें उतना ही पसंद करते हों।#lonely

72 View

#विचार #WritersSpecial

जो लोग हमें खुद के जितना करीब बताते हैं एक वक्त के बाद जब उनकी मुलाकात दूसरों से हो जाती है तब वही लोग हमें खुद से उतना ही दूर बताने लगते हैं।#WritersSpecial

72 View

#विचार #lonely

किसी के इतने भी, करीब मत होना की, उसके दूर होने के बाद, आप खुद के भी करीब न रह पाएं। #lonely

372 View

#विचार #Flute

शमशान में जलती हुई, लाश ने भी क्या खूब कहा है, बुरा रहा जो शख्स ताउम्र, ज़माने की नज़रों में, आज जमाने की नजरों में मुझसे अच्छा कोई न था। #Flute

312 View

#शायरी #Flute

मोहब्बत ही नहीं, हम इबादत भी करते थे उनकी, पर कमबख्त मैं तो, भूल ही गया था, खुदा किसी एक बंदे का, नहीं होता।#Flute

432 View

Trending Topic