Madanjoshi

Madanjoshi

poet

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash किसान का दर्द दिसम्बर की सर्द राते और किसान का हौंसला इस पर एक शानदार रचना किसानों को समर्पित है 👉 सर्द ठंडी राते, हाड़ कपाती सर्दी पहनी काली बंडी हो, छोटी पहन धोती ले कुदाल फावड़ा, करने लगा खेती तु देख होंसला, जज्बा, देख कितनी मजबूरी है कितनी करता है मेहनत मजदूरी रात कितनी भी ठंडी हो फर्क नहीं पढ़ता उसे वो उसका काम हैं कहते है सभी उसे कहती हैं सरकारे उसे देश का अन्नदाता है मगर परेशानियों से छुटकारा कहाँ मिलता है उसे फिर भी पेट पालने को खुद का ,परिवार का ,देश का तैयार रहता है हर दम न डरता है,न घबराता है परेशानियों से लड़ता है दुख होता है कभी कभी लड़ते लड़ते मर जाता है फिर भी किसान हिम्मत नहीं हारता है क्योंकि वो किसान हैं स्वाभिमान से जीता है भारत भूमि पर रहता है बहुत प्यार करता है अपनी धरती माँ से इसलिए इस पर हमेशा अपनी जान न्योछावर करता हैं 👉स्वरचित मदन जोशी ,माँ का लाल उदयपुर ,राजस्थान ©Madanjoshi

#कविता #leafbook  Unsplash किसान का दर्द

दिसम्बर की सर्द राते 
और किसान का हौंसला 

 इस पर एक शानदार रचना किसानों को समर्पित है 

👉
सर्द ठंडी राते,
            हाड़ कपाती सर्दी
पहनी काली बंडी हो,
               छोटी पहन धोती
ले कुदाल फावड़ा,
                करने लगा खेती
तु देख होंसला, जज्बा,
             देख कितनी मजबूरी है 
कितनी करता है 
                 मेहनत मजदूरी
रात कितनी भी ठंडी हो
             फर्क नहीं पढ़ता उसे
वो उसका काम हैं 
                     कहते है सभी उसे
कहती हैं सरकारे उसे
                   देश का अन्नदाता है
मगर परेशानियों से छुटकारा
                   कहाँ मिलता है उसे
फिर भी पेट पालने को
      खुद का ,परिवार का ,देश का
तैयार रहता है हर दम
  न डरता है,न घबराता है
            परेशानियों से लड़ता है
दुख होता है कभी कभी
        लड़ते लड़ते मर जाता है
फिर भी किसान हिम्मत 
             नहीं हारता है
क्योंकि वो किसान हैं 
           स्वाभिमान से जीता है
भारत भूमि पर रहता है
            बहुत प्यार करता है
    अपनी धरती माँ से 
         इसलिए इस पर हमेशा
   अपनी जान न्योछावर करता हैं
              👉स्वरचित
          मदन जोशी ,माँ का लाल
           उदयपुर ,राजस्थान

©Madanjoshi

#leafbook किसान दिवस किसान का दर्द

12 Love

#कविता #pyaarimaa

maa jivan h #pyaarimaa

72 View

#विचार  सकारात्मकता 
सफलता की और 
कदम।
by:-मदन जोशी

सकारात्मकता सफलता की और कदम। by:-मदन जोशी

72 View

#विचार  हिम्मत हौंसला जज्बा जुनून हैं तो 

दूर नहीं हैं मंजिल।

 by:-madan joshi एक बार सून लो 
इतिहास बदल दोगे

एक बार सुन लोगे तो इतिहास बदल दोगे। मोटिवेशनल विचार

72 View

जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते हो ©Madanjoshi

#विचार #Light  जीवन की सबसे बड़ी खुशी 
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं 

तुम नहीं कर सकते हो

©Madanjoshi

#Light

7 Love

#विचार #Luminance #myvoice

सपने सच होते हैं देखो तो सही #myvoice

82 View

Trending Topic