Amresh Kumar Verma

Amresh Kumar Verma

मैं अमरेश कुमार वर्मा insta handle:- @amresh__kumar__verma जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय , बिहार का अध्ययनरत हूं । हमारा एक ही उद्देश्य है भारत का ईमानदार और  कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनना और राष्ट्र की सेवा करना । हमारे जीवन संघर्ष  के प्रणेता भारत के इतिहासों में स्वर्णिम अक्षरों में विद्यमान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य हैं। जीवन के शुरुआती समय में ही लेखक साहित्य के प्रेम रूपी बन्धन में बँध चुके हैं । मेरा कार्य दूसरों को प्रेरित करना है मैं चाहता हूँ कि मेरी कविताओं से लोग प्रेरित हो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय के पाबन्द हो। हमें यह विश्वास है कि हमारी लेखनी अबाध गति से निरन्तर चलती रहेगी , चलती रहेगी , चलती रहेगी.....

https://www.facebook.com/writeramreshkumarverma/?ti=as

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video