RJ SHALINI SINGH

RJ SHALINI SINGH

Managing director Radio Junction

www.radiojunction.in

  • Latest
  • Popular
  • Video
#समाज

आज का कार्यक्रम

198 View

#इम्प्रूव #टेलीविजन #प्रतिभा #वर्कशॉप #मीडिया #रेडियो  RJ SHALINI SINGH

#Voicemodulation #मीडिया जगत में #रेडियो और #टेलीविजन के साथ अन्य तमाम #सोशल प्लेटफार्म पर आपकी प्रस्तुति को ख़ास बनाती है आपकी शानदार प्रस्तुति और #आपकी #आवाज़…… इसे कैसे #इम्प्रूव करें और अपनी #प्रतिभा के दम पर खुद को स्थापित करें यही आप सीखेंगे इस #वर्कशॉप में। ट्रेनर के तौर पर फ़ील्ड एक्सपर्ट होंगें आपके साथ।

189 View

#रूहानी #कविता  रूहानी  जज़्बातों से पगे रिश्तों को 
शाख पे लगे पत्ते मत समझो 
जो टूटेंगे, झरेंगे  बिखर जाएंगे।
 मोह में भीगे नेह के धागे मत समझो
जो उम्र के ढलते,सुख दुख मलते
 सूखेंगे , मरेंगे फिर जल जाएंगे । 
 तन बदलेंगे मन बदलेंगे 
बदलेंगे जीवन के किरदार भले ही 
अपने हिस्से की आहट देने ये रूहें
हर बार लौट के आएंगी ,
कुछ यादें कुछ एहसास और अपने 
आने की निशानियां छोड़ जाएंगी।
कभी आंसू, कभी मुस्कान बनकर,
अबूझ पहेली सी दिल को सताएंगी।

©RJ SHALINI SINGH
#जानकारी #Transformation

#Transformation

8,165 View

#पार्टी #परवरिश #फैमिली #प्रेम #स्कूल #इश्क  कविता - परवरिश कटघरे में

परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये  खड़ा है,
आदमी अपने दम्भ में अड़ा है
बेटे व्यभिचार में, बेटियां प्यार में ,किन्नर तिरस्कार में
रिश्तेदार दिखावे में, समाज बहकावे में ,
परत दर परत सब बिखरता जा रहा है
संस्कारों का पुश्तैनी वृक्ष सूखता जा रहा है।
परवरिश पर  प्रश्न बड़ा ये खड़ा है....
ये विकास  बड़े गजब का है 
युवा  पब,डिस्को में, पेरेंट्स किश्तों में 
स्कूल वसूली और रैंकिंग में समाज सम्मान और मोमेंटों में
गजब नशे में सब लिपटता जा रहा है 
संस्कृति का ह्रास होता जा रहा है
परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये खड़ा है।
रिश्तों में प्यार भी कितना खरा है?
 प्रेमी युगल न्यायालय में , बुजुर्ग वृद्धालय में ,
बच्चे क्रेच में , किशोर क्रश में , संवेदनशील लोग स्ट्रेस में 
प्रोग्रेस के ग्राफ में सब सिमटता जा रहा है
दिलों को हमारे ये कचोटता जा रहा है
परवरिश पर प्रश्न  बड़ा ये खड़ा है
जहां जन-गण-मन अधिनायक ,वसुधैव कुटुम्बकम  
जहां नार्येषु पूज्यंते और देवी  शक्ति व मातृरूपेण हो
वहां स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति का अधिकार 
सिमट गया है नग्नता, नशे और व्यभिचार में 
आने वाले कल में कैसे कहेंगे ?
जय हो मात-पिता का
जय हो भारत भाग्य -विधाता।

शालिनी सिंह

©RJ SHALINI
Trending Topic