कपिल

कपिल Lives in Haridwar, Uttarakhand, India

कटे मांझे सी है शख्सियत अपनी,,,,,जिसने भी चाहा तोड़ के लूट लिया !!!!

  • Latest
  • Popular
  • Video

White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है , हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं हाँ.....एक जमाना था तेरा भी हाँ....एक दौर था मेरा भी मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने ©कपिल

#हाँ  White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है 
नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है
कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से
चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है ,
हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने
अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं
अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे 
अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं
हाँ.....एक जमाना था तेरा भी
हाँ....एक दौर था मेरा भी 
मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने
हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने

©कपिल

#हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

13 Love

White मैं निकला तो था तुम तक पहुंचने को मगर , हुआ कुछ यूं कि रस्ते में तुम्हारा पता खो बैठा। ©कपिल

#love_shayari  White मैं निकला तो था तुम तक पहुंचने को मगर ,
हुआ कुछ यूं कि रस्ते में तुम्हारा पता खो बैठा।

©कपिल

#love_shayari

12 Love

#happy_independence_day #कोट्स  White ये तिरंगा हर हिंदुस्तानी की आन बान और शान है
ये तिरंगा ही हर फौजी का सम्मान है
इस तिरंगे के लहराने पर हर हिंदुस्तानी इठलाता है
इस तिरंगे के सम्मान में सर गर्व से उठ जाता है
इस तिरंगे की खातिर ही फौजी सीने पर गोली खाते है
इस तिरंगे की खातिर ही फौजी हंसकर शहीद हो जाते है 


सभी शहीदों को शत शत नमन 


78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक  शुभकामनाएं


जय हिंद

©कपिल

बेजार किया खुदको जमाने के आगे मैने तेरे लिए, होके बेपरवाह अपना रुतबा, अपना रूआब जला दिया। थक गया था बरसो से तेरी वापसी की राह तकते तकते मैं, दिल को अनसुना कर आज किताबो में रखा तेरा वो गुलाब जला दिया।। अश्कों से भर आई थी आंखे मेरी, जब एक एक कर जली पंखुड़ियां उसकी, लगा के जैसे मैंने आज बरसो से संजो के रखा अपना वो ख्वाब जला दिया।। कुछ कम जानते है वो लोग जो कहते है के सूखता नही है अशिको की आंखो का पानी, देख कपिल उसकी बेरुखी ने तेरी आंखों का आब जला दिया।। ©कपिल

#शायरी #जलता  बेजार किया खुदको जमाने के आगे मैने तेरे लिए,
होके बेपरवाह अपना रुतबा, अपना रूआब जला दिया।
थक गया था बरसो से तेरी वापसी की राह तकते तकते मैं,
दिल को अनसुना कर आज किताबो में रखा तेरा वो गुलाब जला दिया।।
अश्कों से भर आई थी आंखे मेरी, जब एक एक कर जली पंखुड़ियां उसकी,
लगा के जैसे मैंने आज बरसो से संजो के रखा अपना वो ख्वाब जला दिया।।
कुछ कम जानते है वो लोग जो कहते है के सूखता नही है अशिको की आंखो का पानी,
देख कपिल उसकी बेरुखी ने तेरी आंखों का आब जला दिया।।

©कपिल

#जलता गुलाब

12 Love

#शायरी #Wapas  White छोड़ दी है तेरे वापस आने की आरजू इस जन्म में हमने
तुझे अपनी लकीरों में लिखवाकर ही अगला जन्म लेंगे अब।।

©कपिल

#Wapas aa ja

171 View

#विचार #Holi  मेरी अंखियां प्यासी है तुम्हारे दर्शन को 
अब नीर भी इनका सूख चुका
ये लता वृक्ष ये पुष्प ब्रज के
हर कोई बाट तुम्हारी देख चुका
बीत गया है बसंत मगर तुम बिन ब्रज में रंग नहीं
कोई उत्सव हर्ष उल्लास नही
जीवन में कोई उमंग नही
बेरंग रहेगी हर होली जब तक तुम ना रंग लगाओगे
फागुन आया है कान्हा कहो इस बार तुम आओगे
या फिर हर बारी के जैसे संदेशा मात्र भिजवाओगे।।

©कपिल

#Holi

162 View

Trending Topic