arshita Pareek

arshita Pareek

  • Latest
  • Popular
  • Video

आज फिर दिल ने दस्तक दी है । आज फिर पलके नम कर दी है ।। आज फिर जज्बात का सैलाब उमड़ा है । आज फिर उम्मीद का दामन उजड़ा है ।। हम तो तन्हा ही थे , अब तक भी । फिर ना जाने इस रूह का आज, क्या ही दुखड़ा है।। आज फिर दिल ने दस्तक दी है । आज फिर पलके नम कर दी है ।। ©arshita Pareek

#विचार #alone  आज फिर दिल ने दस्तक दी है ।
आज फिर पलके नम कर दी है ।।

आज फिर जज्बात का सैलाब उमड़ा है ।
आज फिर उम्मीद का दामन उजड़ा है ।।

हम तो तन्हा ही थे , अब तक भी ।
फिर ना जाने इस रूह का आज, क्या ही दुखड़ा है।।

आज फिर दिल ने दस्तक दी है ।
आज फिर पलके नम कर दी है ।।

©arshita Pareek

#alone

9 Love

 तू अटल है पर अचल नही ।
कर सकता कोई विचल नही ।।
तू सहज है पर सरल नही ।
कर सकता कोई विरल नही ।

तू तपन है पर जलन नही ।
  कर सकता कोई आंकलन नही ।।
तू विश्वास है पर कठोर नही ।
   कर सकता कोई पथ विभोर नही ।।

तू शक्ति है पर आसक्ति नही ।
     कर सकता कोई तेरे समान भक्ति नही ।।
तू ऊर्जा है वह जिसका ह्रास नही ।
कर सकता कोई परिहास नही ।।

तू श्रम है पर थका नही ।
एक पल को कभी भी रुका नही ।।
तू स्मरण है पर संस्मरण नही ।
करम है तेरा भरण नही ।।

तू पालक है पर पालित नही ।
तुझसा कोई स्वचालित नही ।।
प्रचंड है तू पर विशाल नही ।
कर सकता अन्त तेरा कोई काल नही ।।

तू अथाह है जिसका छोर नही # तू एक ही है तुझसा कोई ओर नही # अचल # अटल # कठोर # विश्वास

294 View

122 View

missing # friends # friendship # college # days

82 View

sister # love # infinite # bond # moh #dhaage # dhage # jo kbhi na toote # rishte # pyaar k # takraar k #

164 View

Trending Topic