कवि मुकेश मोदी

कवि मुकेश मोदी Lives in Bikaner, Rajasthan, India

मैं न्यायपालिका में कार्यरत हूँ। प्रेरणादायक और उमंग उत्साह जगाने वाली कविताएं लिखता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरी कविताओं को पढ़कर सभी में एक नया जोश नई शक्ति का संचार होगा।

https://youtube.com/channel/UCrpopEJsJNYnfMowXf413bw

  • Latest
  • Popular
  • Video
#वीडियो

जीने की असली तालीम

162 View

कवि's Live Show

कवि's Live Show

Wednesday, 19 June | 03:04 pm

0 Bookings

Expired
#वीडियो

चिन्तन का चिराग़

135 View

#वीडियो

पलकों पर और दिल में

135 View

#मोटिवेशनल  White *बेईमानी की शर्त ने ईमानदारी का दामन थमा दिया*

ईमानदारी के साथ रहना मुश्किल समझकर मैंने उसे छोड़ने का फैसला करके यही तय किया कि अब तो बेईमानी को अपनाकर जिन्दगी को आसान बनाऊंगा। मैंने बेईमानी की ओर कदम बढ़ाए ही थे कि वो सामने आ गई। उसे देखकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैंने उसे कहा कि आज ईमानदारी को छोड़ने का फैसला करके आया हूं। अब जीवन भर तुझे ही साथ रखूंगा।

बेईमानी ने कहा कि अगर मुझे साथ रखोगे तो मेरे लिए बड़ी खुशी की बात होगी। मगर मुझे अपनाने से पहले मेरी एक शर्त है कि तुम मेरा साथ जीवन भर ईमानदारी से निभाओगे, मुझे छोड़कर मेरे साथ धोखा नहीं करोगे।

मैंने सोचा ये बेईमानी भी मुझसे उम्मीद करती है कि मैं ईमानदारी से उसका साथ निभाऊं । इसका मतलब बेईमानी को भी ईमानदारी पसंद है । यानि कि मुझे बेईमानी अपनाने में भी ईमानदार रहना होगा । फिर तो ईमानदारी को छोड़ने के बावजूद ये मेरे साथ ही रहेगी।

और ये बेईमानी कौनसी ईमानदार है जो मुझे हमेशा खुश रखेगी, चैन और सुकून से रहने देगी, मुझे किसी मुसीबत में फंसने नहीं देगी। बेईमानी को चाहने वाले तो बहुत हैं। किसी और का साथ देकर मेरे साथ ये बेईमानी भी धोखा कर सकती है।

जब बेईमानी के साथ भी ईमानदारी से रहना है तो फिर क्यों ना पूरी ईमानदारी से ईमानदारी का साथ निभाया जाए।

ईमानदारी का जेवर महंगा जरूर है मगर इसे पहनकर रखना अच्छा है। 

इस बेईमानी का शुक्रिया जिसने ईमानदारी की शर्त रखकर मुझे ईमानदारी का दामन थमा दिया।

*ॐ शांति*
*मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर, राजस्थान*
*मोबाइल नम्बर 9460641092*

©कवि मुकेश मोदी

बेईमानी की शर्त ने ईमानदारी का दामन थमा दिया

180 View

#कविता

हो जा तू तैयार

135 View

Trending Topic