Ajay Bishwas

Ajay Bishwas Lives in Patna, Bihar, India

fond of writing ghazals and nazams

  • Latest
  • Popular
  • Video
 कमज़ोर बच्चे पर 
माँ एहसान करती है
हौसला उसमें भी
माँ की ज़ुबान भरती है
हारने देती नहीं 
बाज़ी ज़िन्दगी की
माँ बच्चे का 
जौहर बयान करती है

# माँ एहसान करती है

161 View

 माँ अम्न का आसमान बनाती है 
घर को ही ख़ूबसूरत जहान बनाती है

# माँ घर को ख़ूबसूरत जहान बनाती है

111 View

 माँ के आँचल में है सदियों का सुकून
मिटाकर अँधेरा माँ रोशन
ख़याल देती है माँ के आँचल में है सदियों का सुकून
मिटाकर अँधेरा माँ
रौशन ख़याल देती है

# माँ का आँचल

181 View

 माँ शामिल है साँस लेते हुए जज़्बातों में








ज़िक्र क्यों न करूँ माँ का बातों-बातों में

# माँ है तो दूर ग़म है

145 View

 मैं बड़ा हो गया हूँ, लोग समझते हैं मगर
मैं एक बच्चे की तरह माँ को प्यार करता हूँ


माँ जब भी मेरा परेशान  चेहरा पढ़ती है
खुश दिखने के लिए बहाने हज़ार करता हूँ

# माँ से बढ़कर कौन है ज़माने में?

98 View

# माँ का प्यार चाँद की नाज़ुक दुआ

146 View

Trending Topic