Poet/ Writer कविता का शीर्षक : जय शिक्षक ! जय विद्यार्थी ! ना हिम्मत हारो ! ना निराशा लाओ ! सब मिलकर खुशिया मनाओ ! मिलकर पठन पाठन कराओ ! ना हिम्मत हारो ! ना निराशा लाओ ! एक दिन हम जंग जीतेंगे ! फिर खुशियों की बरसात आएगी ! आओ ! हम सब मिलकर नया लेशन प्लान बनाये ! जनहित में अच्छा नाम कमाए ! बनाये समय सारिणी पढ़ने का ! हर विषय में अच्छा मार्क लाये ! तुम हो भारत के भाग्य विधाता ! अपना भाग्य खुद बनाओ ! जय विद्यार्थी ! जय विद्यार्थी ! जय विद्यार्थी ! गुन गुनाओ जय शिक्षक ! जय शिक्षक ! जय शिक्षक ! का घोष सुनाओ आओ ! हम सब मिलकर भारत का मान बढ़ाये ! हर घर में खुशिया लाये ! खुद मुस्कुराये दुसरो को हँसाये ! कवि सन्तोष
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here