Sangam

Sangam Lives in Bhagalpur, Bihar, India

दुनिया की रिवायतों से चूर हूँ,पर आज भी, खुद में मुकम्मल खुद का गुरुर हूँ।।"

https://instagram.com/avya_ana?igshid=ZDdkNTZiNTM=

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #Path  रेत सी फिसल रही है....जिंदगी मेरे हाथों से
डरने लगी हूं मैं अपने ही जज्बातों से
सन्नाटों में सुकून की तलाश कर रही हूं
अब मैं अपने आस्तित्व पर ही सवाल कर रही हूं.....

©Avyaana

#Path #Nojoto

90 View

#outofsight #nojofamily  कभी कभी मुझे खुद के साथ बैठने को दिल करता है
कभी कभी मुझे खुद को समझने को दिल करता है
ये दुनिया मुझे न करे स्वीकार शायद,
मगर मुझे खुद को गले लगाने का दिल करता है
मुझे दुनिया की भीड़ में खो जाने का दिल करता है
मुझे मुझको ही पाने का दिल करता हैं
मुश्किल बहुत है ,खुद को समझ पाना
मगर अब इस मुश्किल को सुलझाने का दिल करता है
सुना है मैने,बोलती हैं आंखें
मुझे मेरी ही आंखों से कहानी सुनने का दिल करता है
थक गई हूं मैं ,अपने विचारों की दौड़ से
मुझे अब इन्हें लोरी सुनाकर सुलाने का दिल करता है

©Avyaana

#outofsight #nojofamily #Nojoto

108 View

#jajbat #alone  कैसी हो?

     ठीक हूं.......
(न जाने कितने अनकहे जज़्बात इस एक लाइन में ही दफन हो जाते है)

©Avyaana

#Nojoto #jajbat #alone

153 View

#ख्याल #nojoto❤ #mohabbat  तुम मेरे पास न होकर भी ,
मेरे ही पास हो
 जरा सोचो!
तुम मेरे लिए कितने खास हो❤️

©Avyaana
#जिंदगी #mohabbat #Care  आसमानों का खालीपन ,अगर किसी के दिल में उतर जाए तो क्या बात हो
कोई मुझे भी मुझसा चाहे तो क्या बात हो
सूरज को गुरुड़ है ,अपनी तपिश पर
अगर उसे चांद सी शीतलता मिल जाए तो क्या बात हो

©Avyaana

जब अपने घरों से दूर,एक छोटे से कमरे को , तुम अपना घर बना लेते हो, दोस्तों से थोड़ी कम बातें और किताबों से घंटो बतियाना सीख जाते हो जब तुम्हे अपने सपने से इश्क हो जाता है और जब घंटो किताबों में सर खफाना , तेरी मजबूरी नहीं,बल्कि जुनून बन जाता है तब तू हर पल अपने सपनों के करीब होता जाता है मगर,.....मगर जब तुझे अपनों की याद आती है आंखों के आसूं से किताबों के पन्ने जब भींग जाती है और तब,,तब तू जैसे खुद को समझाता है बस कुछ पल की बात है, ये दिलासा जब तू खुद को खुद से ही दे जाता है तब तुझे मालूम भी नही पड़ता ,, कि तू कितना सबल होता जाता है मगर,जब तुझे याद आए अपनों की जब तू बाते करना चाहे,अपनों से अपने सपनो की तो थोड़ा उनसे जरूर बतियाना माना कि आसमान तेरा होगा, मगर अपनी जमीं से दिल लगाना न भूल जाना ये जिंदगी है,कभी राहें पथरीली,तो कभी आसान भी मिलेंगे मगर मेहनत कर,,,, देखना तेरी मेहनत से,बंजर जमीं में भी फूल खिलेंगे थोड़ी परेशानी है ,थोड़ा है अंधियारा कल सब सही होगा,आएगा एक नया सबेरा हिम्मत रख एक दिन सब सही होगा मेहनत करता जा.... देखना जो तू चाहता है ,एक दिन वही होगा ©Sonali Singh

#कविता #studentlife #Student #Study  जब अपने घरों से दूर,एक छोटे से कमरे को ,
तुम अपना घर बना लेते हो,
दोस्तों से थोड़ी कम बातें
और किताबों से घंटो बतियाना सीख जाते हो
जब तुम्हे अपने सपने से इश्क हो जाता है
और जब घंटो किताबों में सर खफाना ,
तेरी मजबूरी नहीं,बल्कि जुनून बन जाता है 
तब तू हर पल अपने सपनों के  करीब होता जाता है
मगर,.....मगर जब तुझे अपनों की याद आती है
आंखों के आसूं से किताबों के पन्ने जब भींग जाती है
और तब,,तब तू जैसे खुद को समझाता है
बस कुछ पल की बात है,
ये दिलासा जब तू खुद को खुद से ही दे जाता है
तब तुझे मालूम भी नही पड़ता ,,
कि तू कितना सबल होता जाता है
मगर,जब तुझे याद आए अपनों की
जब तू बाते करना चाहे,अपनों से अपने सपनो की
तो थोड़ा उनसे जरूर बतियाना
माना कि आसमान तेरा होगा,
मगर अपनी जमीं से दिल लगाना न भूल जाना
ये जिंदगी है,कभी राहें पथरीली,तो कभी आसान भी मिलेंगे
मगर मेहनत कर,,,,
 देखना तेरी मेहनत से,बंजर जमीं में भी फूल खिलेंगे
 थोड़ी परेशानी है ,थोड़ा है अंधियारा
 कल सब सही होगा,आएगा एक नया सबेरा
 हिम्मत रख एक दिन सब सही होगा
 मेहनत करता जा....
 देखना जो तू चाहता है ,एक दिन वही होगा

©Sonali Singh

#Student #Study #studentlife #Nojoto

10 Love

Trending Topic