चारण गोविन्द

चारण गोविन्द Lives in Barmer, Rajasthan, India

"ग़ज़ले कहना, बाल बनाना, बाँह चढा कर, कड़ा घुमाना, इन सारी चीज़ों से मिल कर 'चारण गोविन्द' बना हुआ है।"

  • Latest
  • Popular
  • Video

हिय तट पर नित संस्कार जगाती सद्भावना हिंदी है, पावन विचार मन पर उतारती नव यौवना हिंदी है, नहीं विचरती राष्ट्र-द्रोह में यह गंगा जैसी पावन है, निर्मल राष्ट्र करे जो निर्मित वह शुद्ध धावना हिंदी है। चारण गोविन्द

#रोजी_रोटी #हिंदी #कविता #CharanGovindG #govindkesher  

हिय तट पर नित संस्कार जगाती सद्भावना हिंदी है,
पावन विचार मन पर उतारती नव यौवना हिंदी है,
नहीं विचरती राष्ट्र-द्रोह में यह गंगा जैसी पावन है,
निर्मल राष्ट्र करे जो निर्मित वह शुद्ध धावना हिंदी है।
                                                              
 चारण गोविन्द

हिंदी दिवस पर सभी हिंदी प्रेमियों को बधाइयाँ। #हिंदी #रोजी_रोटी #govindkesher #CharanGovindG #Love #Poetry #Hindi #hindi_diwas

11 Love

White गम लिखते हर पन्ने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी, तन्हा रोज बिलखने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी, दुनियाँ कहती है सच होते है सब भौर दिखे सपने, आज सुबह के सपने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी। चारण गोविन्द

#चारण_गोविन्द #शायरी #CharanGovindG #love_shayari #govindkesher  White गम लिखते हर पन्ने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी, 
तन्हा रोज बिलखने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी,

दुनियाँ कहती है सच होते है सब भौर दिखे सपने,
आज सुबह के सपने में तुम मुझको मेरे साथ दिखी।

चारण गोविन्द

प्रीत जो ताउम्र चलें। #चारण_गोविन्द #govindkesher #actual_poet #CharanGovindG #Dream #Love #Poetry #Teacher #RAJASTHANI #love_shayari

12 Love

White आँखों में आलस घर करता, मन को प्रतिपल पत्थर करता, खाली रहना तन्हा होना, हल्का तन, भारी सर करता। सच बोलूँ तो यार उदासी है मन में पर मुस्कानो से जग को बहलाना है, उठ मन, चल, सूरज को टॉर्च बनाना हैं। चारण गोविन्द

#चारण_गोविन्द #मोटिवेशनल #CharanGovindG #motivatation #govindkesher #Inspiration  White आँखों में आलस घर करता,
मन को प्रतिपल पत्थर करता,
खाली रहना तन्हा होना,
हल्का तन, भारी सर करता।

सच बोलूँ तो यार उदासी है मन में
पर मुस्कानो से जग को बहलाना है,
उठ मन, चल, सूरज को टॉर्च बनाना हैं।

चारण गोविन्द

White खींच लाने को सितम से इक दुआ है वो बहुत है, मुश्किलों में हाथ थामे जो खड़ा है वो बहुत है, चाहते है लोग, हो मुझ को अता गम का अँधेरा, पर उजाला 'दोस्त' बन कर आ रहा है वो बहुत है। चारण गोविन्द

 White खींच लाने को सितम से  इक दुआ है वो बहुत है,
मुश्किलों में हाथ थामे जो खड़ा है वो बहुत है,

चाहते है लोग, हो मुझ को अता गम का अँधेरा,
पर उजाला 'दोस्त' बन कर आ रहा है वो बहुत है।

चारण गोविन्द

#FriendshipDay #govindkesher #CharanGovindG #forfriends #forlove #Poetry #कविता #शायरी #दोस्ती #love_shayari

15 Love

कानों के झुमके, हाथों के कंगन या तेरे पैरों की झांझर में मिले, नुसरत व लता के गानों में नहीं, चैन मुझको तो तेरे आखर में मिले, दुनियाँ चाहती हो अपना मिलन चाहे हीर और राँझे के जैसा लेकिन मैं चाहता हूँ कि तू और मैं मिले ऐसे जैसे नदियाँ सागर में मिले। #चारण_गोविन्द

#चारण_गोविन्द #कविता #शायरी #CharanGovindG #govindkesher  कानों के झुमके, हाथों के कंगन या तेरे पैरों की झांझर में मिले,
नुसरत व लता के गानों में नहीं, चैन मुझको तो तेरे आखर में मिले,
दुनियाँ चाहती हो अपना मिलन चाहे हीर और राँझे के जैसा लेकिन
मैं चाहता हूँ कि तू और मैं मिले ऐसे जैसे नदियाँ सागर में मिले।

#चारण_गोविन्द

White 🙏नवरात्र व नववर्ष की सभी को बधाइयाँ👏 आदम मन हूँ आळसी, चमकावों नित चोंच। रसना इक इज जप रटे, सगती म्हारो सोच।। सगती म्हारो सोच, समाचार सब शुभ सुणा। करणी तू इज कोच, बिखरती बात तू बणा।। रोभो री रमकाळ, काया है ए काँच री। पाळण आळी पाळ, आदम मन हूँ आळसी।। ❤️चारण गोविन्द😍

#चारण_गोविन्द #शुभकामनाएँ #साथियों #नवरात्र #बधाइयाँ #नववर्ष  White 🙏नवरात्र व नववर्ष की सभी को बधाइयाँ👏

आदम मन हूँ आळसी, चमकावों नित चोंच।
रसना इक इज जप रटे, सगती म्हारो सोच।।
सगती म्हारो सोच, समाचार सब शुभ सुणा।
करणी तू इज कोच, बिखरती बात  तू बणा।।
रोभो  री  रमकाळ,  काया  है  ए  काँच  री।
पाळण आळी पाळ, आदम मन हूँ आळसी।।

❤️चारण गोविन्द😍
Trending Topic