ये रिश्ता है हंसी मजाक का।
हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंसू का ।।
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का ।
और फिर खुद ही मान जाने का ।।
यह रिश्ता है भाई और बहन का,
बहन वो जो हर आंसू छुपा दे भाई की खुशी के लिए ।
और भाई वो जो हर हद पार कर दे बहन की खुशी के लिए ।।
बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को ।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here