Jagdish Pant

Jagdish Pant

मनुष्य का जीवन एक संघर्ष हैं, इस जीवन में अपना भविष्य खुद संघर्ष कर के लिखना हैं, संकल्प कर लो इस जीवन से अपना भविष्य खुद बनाना हैं,अगर बदल जाए जीवन तो, उस संघर्ष का श्रेय मां बाप को देना हैं, ऊंचाई छुओ उस संघर्ष से क्योंकि तुम्हें मां बाप का सर गर्व से ऊंचा करना हैं।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

इजाजत दे कर देखिए, आप पर एक कहानी लिख दूं, शिकवा करने गए थे, पर इबादत सी हो गई, तुम्हें भूलने की ज़िद थी, मगर तेरी आदत हो गई।। ©Jagdish Pant

#lobeyouforever #imperfect #Gulaab #लव #for  इजाजत दे कर देखिए,
आप पर एक कहानी लिख दूं,
शिकवा करने गए थे,
पर इबादत सी हो गई,
तुम्हें भूलने की ज़िद थी,
मगर तेरी आदत हो गई।।

©Jagdish Pant

इजाजत दें कर देखिए 🥀🌹❤️😍 #lobeyouforever #imperfect

14 Love

#कुमाररवि #दादीमाँ #कविता #old_memories #देश #oldage  *मेरी दादी मां*

मेरी दादी मां
बहुत याद आती हो तुम ।
कभी यादों में, तो कभी सपनों में आकर
बहुत रुलाती हो तुम ।।

तेरे संग बिताये लम्हें को सोच के
आंखे नम कर जाती हो तुम ।।

बिन तेरे दुनिया अंधकार सा लगता है
काश फिर से लौट आती तुम ।।

मानो ज़िन्दगी की हर खुशी हो गयी हो गुम ।
मेरे लिए भगवान की मूरत थी तुम ।।

मेरे हर डगर की प्रेरणास्रोत हो
मेरी हर सफलताएं की श्रय हो तुम।।

तेरे संग बिताएं हर लम्हे सोच के
मेरी साँसों को महकाती हो तुम।।

क्यों तूम मुझे छोड़ के चली गयी
क्यों नही लौट के आ जाती तुम ।।

तेरे दिए अनमोल वचन मुझे
मुझे एक अच्छा इंसान बना जाती हो तुम ।।

क्या लिखूं तेरे लिए ,कितना लिखूं
कलम को भी निःशब्द कर जाती तुम ।।

मेरी प्यारी दादी माँ
बहुत याद आती हो तुम ।।
✍️✍️

©Jagdish Pant

मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories

288 View

पलायन बेचारा जीत गया.....!! #उत्तराखंड #देवभूमि_उत्तराखंड #नोजोटो #अपनी_आवाज #अपनाओ #जगदीशपंत #कविता #लकीरें #puraniyaadein

144 View

#अपनीदुनिया #अपनी_आवाज #देवभूमि #कविता #शायरी #गजलें

जमाल एहसानी जी की ग़ज़ल: जब कभी ख़्वाब की उम्मीद बंधा करती हैं,✍️ #कविता #गजलें #देवभूमि #अपनीदुनिया #अपनी_आवाज #हसीं

153 View

#सायरी_एक_अल्फ़ाज़ #कविताप्रेमी♥️ #ज़िन्दगी #स्टोरी #जज्बात #शब्द  



बेवफ़ा प्यार
क्या करें इस कमबख्त इश्क का
जिसके हर कौने में छल और फरेब छिपा हो, 
उस इश्क का क्या करना जिस में प्यार,
 इंतेजार ना हो कर,
केवल मतलब से भरें जज्बातें  हों।।

©Jagdish Pant
#परिभाषा_प्रेम_की #ज़िन्दगी #परिणाम #परंतु #Papa  ।। बाप का परिश्रम ।।

इस जीवन में मोह और माया ने हर रिश्ते नाते को फीका कर दिया, बाप बेटे के रिश्ते को भी  इस समाज में केवल व्यापार और निवेश उद्योग का रास्ता बता दिया, दुःख तो इस चीज का हैं की बाप भूल गया बच्चे की परवरिश में  अपना जीवन, पर बेटा अपनी मोज की जिंदगी में बाप को समझ बैठा पैसे का खजाना !!

©Jagdish Pant
Trending Topic