Anupama

Anupama

instagram@nazm__e__zindagi

  • Latest
  • Popular
  • Video

नहीं चाहिए कोई रिहाई मुझे, अपने इश्क में गुनहगार ही रहने दो। मेरे हर मर्ज की दवा हो तुम, तो मुझे थोड़ा बीमार ही रहने दो। मिलावट नहीं मेरे जज्बातों में, मेरी इस चाहत को ईमानदार ही रहने दो। तुम पर हक जताएं भी कैसे, अब मेरे दिल को चलो लाचार ही रहने दो। ©Anupama

#शायरी #holdmyhand #तुम  नहीं चाहिए कोई रिहाई मुझे,
अपने इश्क में गुनहगार ही रहने दो।
मेरे हर मर्ज की दवा हो तुम,
तो मुझे थोड़ा बीमार ही रहने दो।
मिलावट नहीं मेरे जज्बातों में,
मेरी इस चाहत को ईमानदार ही रहने दो।
तुम पर हक जताएं भी कैसे,
अब मेरे दिल को चलो लाचार ही रहने दो।

©Anupama

मुझे नहीं आता तैरना बेशक, पर तुम्हारे इश्क में डूब जाना मंजूर है। दिल बेहाल है आजकल मेरा, और तुम्हें देख तेज़ी से धड़कता जरूर है। मुझे मालूम ये मोहब्बत बस मेरी है, और इस बात का ही तो मुझे गुरूर है। मेरी आंखों में ख्वाब से सजे हो, ना जाने चढ़ा मुझे ये कैसा फितूर है। तुम्हारा जाते जाते यूं पलटना, लगता पता नहीं कोई पास है या दूर है। ©Anupama

#शायरी #drowning #लव  मुझे नहीं आता तैरना बेशक,
पर तुम्हारे इश्क में डूब जाना मंजूर है।
दिल बेहाल है आजकल मेरा,
और तुम्हें देख तेज़ी से धड़कता जरूर है।
मुझे मालूम ये मोहब्बत बस मेरी है,
और इस बात का ही तो मुझे गुरूर है।
मेरी आंखों में ख्वाब से सजे हो,
ना जाने चढ़ा मुझे ये कैसा फितूर है।
तुम्हारा जाते जाते यूं पलटना,
लगता पता नहीं कोई पास है या दूर है।

©Anupama

जंग लड़ रही जब दुनिया खुद से, बीमारियों को धूल चटाता एक इन्सान है। लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर, पर धरती पर वही तो एक भगवान है।। उसे मज़हब का बोध नहीं ज़रा, उसके लिये सब एक ही समान है। लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर, पर धरती पर वही तो एक भगवान है।। उसे गुमान नहीं अपनी प्रतिभा पर, सेवा ही उसका एकमात्र मान सम्मान है। लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर, पर धरती पर वही तो एक भगवान है।। निरंतर कर्म करता नदी की भांति , उज्ज्वल मन और स्वार्थरहित पहचान है। लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर, पर धरती पर वही तो एक भगवान है।। ©Anupama

#कविता #Doctors  जंग लड़ रही जब दुनिया खुद से,
बीमारियों को धूल चटाता एक इन्सान है।
लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर,
पर धरती पर वही तो एक भगवान है।।
उसे मज़हब का बोध नहीं ज़रा,
उसके लिये सब एक ही समान है।
लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर,
पर धरती पर वही तो एक भगवान है।।
उसे गुमान नहीं अपनी प्रतिभा पर,
सेवा ही उसका एकमात्र मान सम्मान है।
लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर,
पर धरती पर वही तो एक भगवान है।।
निरंतर कर्म करता नदी की भांति ,
उज्ज्वल मन और स्वार्थरहित पहचान है।
लोग उसे चिकित्सक कहते ज़रूर,
पर धरती पर वही तो एक भगवान है।।

©Anupama

#Doctors

10 Love

#ज़िन्दगी #childhoodmemories
#Kahaniyaan #लव

#Kahaniyaan

303 View

#जानकारी #LOVEGUITAR

#LOVEGUITAR

242 View

Trending Topic