दीक्षा गुणवंत

दीक्षा गुणवंत

लफ़्ज़-ए-आशना "पहाडी़"

  • Latest
  • Popular
  • Video

हां मैं ठीक हूं। शायद रातें लंबी हो गई हैं, तो ज्यादा देर जाग लिया करती हूं। कुछ करने को खास है नहीं, तो कुछ अनसुलझी बातें खुद में सुलझा लिया करती हूं।। हां मैं ठीक हूं। सर्द हवाओं का मौसम है आजकल, ये ठंडी हवाएं थोड़ा चुभती है सांस लेने में। कुछ देर घबरा कर, आंख बंद कर आहें भर लिया करती हूं।। हां मैं ठीक हूं। दिन तो कट जाता है लोगों के बीच में आराम से, शाम को काम के बीच खुद को व्यस्त कर लेती हूं। किसी को खास कहने को यूं तो कुछ है नहीं, पर कभी खुद को खुद से सारे आम कर देती हूं।। हां मैं ठीक हूं। चेहरे पर मुस्कान, आंखों में उम्मीद, सच है या झूठ कुछ कह नहीं सकते। सब पूछ लेते है कैसी हो? सब ठीक तो है ना? मुस्कुरा कर, सर हिला कर, मैं ठीक हूं कह दिया करती हूं।। हां मैं ठीक हूं। हां बाकी ये सब छोड़ो, मैं तो ठीक ही हूं।। -लफज-ए-आशना "पहाड़ी" . ©दीक्षा गुणवंत

#Texture  हां मैं ठीक हूं।
शायद रातें लंबी हो गई हैं,
तो ज्यादा देर जाग लिया करती हूं।
कुछ करने को खास है नहीं,
तो कुछ अनसुलझी बातें खुद में सुलझा लिया करती हूं।।


हां मैं ठीक हूं।
सर्द हवाओं का मौसम है आजकल,
ये ठंडी हवाएं थोड़ा चुभती है सांस लेने में।
कुछ देर घबरा कर,
आंख बंद कर आहें भर लिया करती हूं।।


हां मैं ठीक हूं।
दिन तो कट जाता है लोगों के बीच में आराम से,
शाम को काम के बीच खुद को व्यस्त कर लेती हूं।
किसी को खास कहने को यूं तो कुछ है नहीं,
पर कभी खुद को खुद से सारे आम कर देती हूं।।


हां मैं ठीक हूं।
चेहरे पर मुस्कान, आंखों में उम्मीद,
सच है या झूठ कुछ कह नहीं सकते।
सब पूछ लेते है कैसी हो? सब ठीक तो है ना?
मुस्कुरा कर, सर हिला कर, मैं ठीक हूं कह दिया करती हूं।।


हां मैं ठीक हूं।
हां बाकी ये सब छोड़ो, मैं तो ठीक ही हूं।।

-लफज-ए-आशना "पहाड़ी"













.

©दीक्षा गुणवंत

#Texture deep poetry in urdu hindi poetry poetry hindi poetry on life sad urdu poetry

12 Love

मैं उसको इस कदर आंख भर के देखूं, वो जाए दूर फिर भी आह भर के देखूं। एक इंसान ने यूं ही इस कदर पा लिया उसे, मैं उसे खुद के किस ख्वाब में देखूं? चंद लम्हे बिताए उसके साथ में, पर सपने हजार मैं देखूं। साथ में होकर भी रास्ते अलग से हैं हमारे, खुद अकेले चलकर उसे किसी और के साथ मैं देखूं।। कुछ कह कर भी किसी के एहसास-ए-मोहब्बत से वाकिफ होने से महरूम है ये दुनिया। यूं तो बिन कहे, बिन सुने समझ लेते हैं एक दूजे को, उसकी आंखों में खुद के लिए प्यार बेशुमार मैं देखूं।। यूं बिखरी जुल्फें, यूं बदहवास सी हालत, यूं आंखों के दरमियां घेरे काले काले, उसे पसंद हूं मैं इन खामियों के साथ। वो कहे मेहताब का नूर मुझे, उसकी नजरों से आईने में खुद का दीदार हजार बार मैं देखूं।। वो मेला, वो झूले, वो रास्ता तेरे साथ में, याद है वो आखरी दिन मेरा हाथ तेरे हाथ में। वो बिंदी, वो लाली, फिर भी कुछ कमी सी थी श्रृंगार में, वो तेरी पसंद के झुमके पहन खुद को बार-बार मैं देखूं।। मोहज़्ज़ब(सभ्य) मोहब्बत और ये बेइंतेहा चाहत हमारे दरमियां, एक पायल उसने अपने हाथों से पहनाई जो मुझे। कुछ इस तरह छुआ मेरे पैरों से मेरे दिल को, उस लम्हे को तन्हाई में हजार बार मैं देखूं।। बेबसी का आलम कुछ इस कदर है मेरे आशना, वो साथ होकर भी साथ नहीं है मेरे। मेरा होकर भी मेरा ना हो सका वो, उसे पाया भी नहीं, फिर भी खो देने का आज़ार(दर्द) मैं देखूं।। -लफ़्ज़-ए-आशना "पहाड़ी" । ©दीक्षा गुणवंत

 मैं उसको इस कदर आंख भर के देखूं,
वो जाए दूर फिर भी आह भर के देखूं।
एक इंसान ने यूं ही इस कदर पा लिया उसे,
मैं उसे खुद के किस ख्वाब में देखूं?

चंद लम्हे बिताए उसके साथ में,
पर सपने हजार मैं देखूं।
साथ में होकर भी रास्ते अलग से हैं हमारे,
खुद अकेले चलकर उसे किसी और के साथ मैं देखूं।।

कुछ कह कर भी किसी के एहसास-ए-मोहब्बत से 
वाकिफ होने से महरूम है ये दुनिया।
यूं तो बिन कहे, बिन सुने समझ लेते हैं एक दूजे को,
उसकी आंखों में खुद के लिए प्यार बेशुमार मैं देखूं।।

यूं बिखरी जुल्फें, यूं बदहवास सी हालत, यूं आंखों के दरमियां घेरे काले काले,
उसे पसंद हूं मैं इन खामियों के साथ।
वो कहे मेहताब का नूर मुझे,
उसकी नजरों से आईने में खुद का दीदार हजार बार मैं देखूं।।

वो मेला, वो झूले, वो रास्ता तेरे साथ में,
याद है वो आखरी दिन मेरा हाथ तेरे हाथ में।
वो बिंदी, वो लाली, फिर भी कुछ कमी सी थी श्रृंगार में,
वो तेरी पसंद के झुमके पहन खुद को बार-बार मैं देखूं।।

मोहज़्ज़ब(सभ्य) मोहब्बत और ये बेइंतेहा चाहत हमारे दरमियां,
एक पायल उसने अपने हाथों से पहनाई जो मुझे।
कुछ इस तरह छुआ मेरे पैरों से मेरे दिल को,
उस लम्हे को तन्हाई में हजार बार मैं देखूं।।


बेबसी का आलम कुछ इस कदर है मेरे आशना,
वो साथ होकर भी साथ नहीं है मेरे।
मेरा होकर भी मेरा ना हो सका वो,
उसे पाया भी नहीं, फिर भी खो देने का आज़ार(दर्द) मैं देखूं।।

-लफ़्ज़-ए-आशना "पहाड़ी"









।

©दीक्षा गुणवंत

sad urdu poetry poetry urdu poetry poetry on love poetry in hindi

16 Love

मेरी आँखों को उसके सिवा कोई भाता नहीं, कोई कितना भी खूबसूरत शख़्स हो मेरे दिल को पसंद आता नहीं। मेरी आंखों से मेरे दिल में झांक कर देखो ज़रा आशना, ये मेरा दिल ओ दिमाग है जहां से उसका ख्याल जाता नहीं -लफ्ज़ ए आशना "पहाड़ी" । ©दीक्षा गुणवंत

 मेरी आँखों को उसके सिवा कोई भाता नहीं,
कोई कितना भी खूबसूरत शख़्स हो मेरे दिल को पसंद आता नहीं।

मेरी आंखों से मेरे दिल में झांक कर देखो ज़रा आशना,
ये मेरा दिल ओ दिमाग है जहां से उसका ख्याल जाता नहीं 

-लफ्ज़ ए आशना "पहाड़ी"
















।

©दीक्षा गुणवंत

Handsome might be just a word of materialization and description for external appearance. But shayari love shayari status love shayari shayari on love hindi shayari

9 Love

#heartbroken

#heartbroken #Love shayari on love sad shayari love shayari sad shayari shayari in hindi

189 View

वो मोहब्बत कैसी, जो पूरी ना हो सके। जो पूरी ना हो सके, वो मोहब्बत कैसी? -लफज-ए-आशना "पहाड़ी" । ©दीक्षा गुणवंत

#शायरी  वो मोहब्बत कैसी, जो पूरी ना हो सके।
जो पूरी ना हो सके, वो मोहब्बत कैसी?

-लफज-ए-आशना "पहाड़ी"














।

©दीक्षा गुणवंत

वो मोहब्बत कैसी, जो पूरी ना हो सके। जो पूरी ना हो सके, वो मोहब्बत कैसी? -लफज-ए-आशना "पहाड़ी" #शायरी shayari on love

10 Love

राहत, सुकून, आराम तुझे क्या-क्या नाम दूँ ? के आँखें बंद कर तेरा नाम लूँ और इस बेचैन दिल को आराम दूँ। -लफ्ज़-ए-आशना "पहाड़ी" . ©दीक्षा गुणवंत

 राहत, सुकून, आराम
तुझे क्या-क्या नाम दूँ ?
के आँखें बंद कर तेरा नाम लूँ
और इस बेचैन दिल को आराम दूँ।

          -लफ्ज़-ए-आशना "पहाड़ी"

















.

©दीक्षा गुणवंत

राहत, सुकून, आराम तुझे क्या क्या नाम दूँ ? के आँखें बंद कर तेरा नाम लूँ और इस बेचैन दिल को आराम दूँ। -लफ्ज़-ए-आशना "पहाड़ी"

15 Love

Trending Topic