Nitin Diwan

Nitin Diwan Lives in Gurugram, Haryana, India

Lyricist poet poetry writer

  • Latest
  • Popular
  • Video

जानवरो को प्यार हजम नही होता भौंकने वालो का कभी मुंह बंद नहीं होता परख लिया है सभी को ज़माने में हर अपना कहलाने वाला अपना नहीं होता ©Nitin Diwan

 जानवरो को प्यार हजम नही होता
भौंकने वालो का कभी मुंह बंद नहीं होता
परख लिया है सभी को ज़माने में
हर अपना कहलाने वाला अपना नहीं होता

©Nitin Diwan

जानवरो को प्यार हजम नही होता भौंकने वालो का कभी मुंह बंद नहीं होता परख लिया है सभी को ज़माने में हर अपना कहलाने वाला अपना नहीं होता ©Nitin Diwan

9 Love

#feelingsad   पैसों के लिए कितना गिरेगा तू, ऐ इंसान
लालच करके कितना पेट भरेगा तू, ऐ इंसान
पाप की गठरी तो एक ना एक दिन तेरी भरेगी ही
कु कृत्य करने से कब बाज आएगा तू, ऐ इंसान

©Nitin Diwan

#feelingsad

72 View

 अब तुम्हें कैसे बताएं तुम्हे पाने की लाख की कोशिश हमने
तुमसे प्यार है ये समझाने की लाख की कोशिश हमने
ना तुम समझी जज़्बात इस दिल के
ना तुमने समझा मेरे प्यार को
तुम्हे बतलाने की कई बार नाकाम कोशिश की हमने

©Nitin Diwan

नाकाम कोशिश....

144 View

#Raat  मैंने कभी किसी को मतलब के लिए नही चाहा
लेकिन दुनिया ने मुझको मतलबी समझ लिया....

©Nitin Diwan

#Raat

110 View

#नितिन  I Love You "दिल की बात"
...............

माना के तेरे स्टैण्डर्ड का नही
पर फिर भी प्यार से एक नज़र डाल लेना
दिल मे तेरे सिवा कोई और दिखे
तो तुरंत ही ठुकरा देना,,

दिल मे तुझको ही बसाया है
आजतक ज़ुबा पर नाम कोई और ना आया है
चाहो तो प्यार का इम्तिहान ले लेना
पर यू मेरे प्यार पर शक न करना

सूरत है तेरी चाँद जैसी,
मेरी सीरत नही दिखती तेरे जैसी
प्यार करना अगर तो दिल से करना
एक बार मुझको भी अपनाकर देख लेना

बन जाएगा ये नितिन तुम्हारा
तेरे बिन न होता है इक पल अब गवारा
प्यार भर के दिल में मेरे लिए
एक बार तुम देख लेना

#नितिन दीवान

©Nitin Diwan

दिल की बात

92 View

#AloneInCity  ना जाने कितनी बार इजहार किया तुमसे 
हमने अपने प्यार का
ना जाने कितनी बार भरोसा दिलाया तुम्हे
हमने अपने प्यार का
क्या करे अब,जब तुम ही समझने को तैयार नहीं
बता दो इक ऐसा दिन जब तुमसे इकरार ना किया हो
हमने अपने प्यार का....

©Nitin Diwan

#AloneInCity

131 View

Trending Topic