Sakshi Tomar

Sakshi Tomar Lives in Jhansi, Uttar Pradesh, India

I'm a happy person and loves writing . I write what my heart says to me😁

https://instagram.com/kuchbatein8754?igshid=1qz7zx1kfnvue

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#mothernature

#mothernature

108 View

#storyofheart

#storyofheart

135 View

White है हकीकत यही लोग आते है जाते है कोई न ठहरता कोई न थमता है ये जिंदगी की भाग दौड़ में सब खोया सा लगता है जो रह गया वो अपना है जो मिल गया वही मुकद्दर है इसलिए कभी रुकना नहीं ए हमराही बस दिल को मजबूत रखना और मुस्कुराते रहना ।। ©Sakshi Tomar

#Kuchbatein✍️✍️  White है हकीकत यही
लोग आते है जाते है
कोई न ठहरता कोई न थमता है
ये जिंदगी की भाग दौड़ में सब खोया सा लगता है
जो रह गया वो अपना है
जो मिल गया वही मुकद्दर है
इसलिए कभी रुकना नहीं ए हमराही 
बस दिल को मजबूत रखना और मुस्कुराते रहना ।।

©Sakshi Tomar
#kahaaniyan

#kahaaniyan

162 View

#Kuchbatein✍️✍️ #unforgettablelove  तेरे बिना अधूरी है हर सुबह मेरी
हर शाम फीकी सी लगती है
तू मेरी जिंदगी का मुस्कुराता सुकून है
मेरी दिल को लुभाता वो आखिरी श्क्स 
हां कुछ इस तरह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो
जैसे सांस लेना,जैसे आंखों का चमकना
जैसे इस दिल का मुस्कुराना तेरी एक आवाज से
जैसे तेरा खिलखिला के हंसना मेरी हर बात पे
तुम बहुत अजीज हो मेरे लिए 
शायद ऐसा ही है मेरा प्यार तेरे लिए
और ताउम्र बढ़ता ही रहेगा ।।

©Sakshi Tomar
#Kuchbatein✍️✍️ #LongdistanceLove❤
Trending Topic