Mohd Kaif

Mohd Kaif

I like urdu poetry very much

  • Latest
  • Popular
  • Video
#dostishayari  याद करते हैं जब भी दोस्तों को 
यादों से दिल भर आता है
कभी साथ बैठक करते सब
आज मिलने को दिल तरस जाता है

©Mohd Kaif
 मैं हिंदी का वो बेटा हूं जिसे उर्दू ने पाला है
अगर हिंदी की रोटी है तो उर्दू का निवाला है
मुझे दोनो से प्यार है लेकिन ये भी हकीकत है
कैफ जब भी लड़खराया है तो उर्दू ने ही संभाला है

©Mohd Kaif

मैं हिंदी का वो बेटा हूं जिसे उर्दू ने पाला है अगर हिंदी की रोटी है तो उर्दू का निवाला है मुझे दोनो से प्यार है लेकिन ये भी हकीकत है कैफ जब भी लड़खराया है तो उर्दू ने ही संभाला है ©Mohd Kaif

112 View

 अभी गनीमत है सबर मेरा अभी लबालब भरा नहीं हूं
वो मुझ को मुर्दा समज रहा है उससे कहो अभी मरा नहीं हूं
वो कह रहा है कि कुछ दिनों में मिटा कर रख दूँगा नस्ल तेरी
है उसकी आदत डरा रहा है, है ये मेरी फितरत डरा नहीं हूं

©Mohd Kaif

92 View

 प्यार मोहब्बत से डरता कौन है
लेकिन ये तो पता चले कि हमसे करता कौन है

©Mohd Kaif

प्यार मोहब्बत से डरता कौन है लेकिन ये तो पता चले कि हमसे करता कौन है ©Mohd Kaif

149 View

 खुदा जिस की हिफाजत की जब थान लेता है
तब मकड़ी का जाला तान देता है
अगर जिंदगी लिख दे तो समंदर रास्ता देता है
और मौत लिख दे तो लंगड़ा मच्छर भी जान लेता है

©Mohd Kaif

खुदा जिस की हिफाजत की जब थान लेता है तब मकड़ी का जाला तान देता है अगर जिंदगी लिख दे तो समंदर रास्ता देता है और मौत लिख दे तो लंगड़ा मच्छर भी जान लेता है ©Mohd Kaif

153 View

 दुनिया अजब सराय फानी देखी 
यहां की हर चीज आनी जानी देखी 
आकर ना जाए वो बुढ़ापा देखा जाकर न आए वो जवानी देखी

©Mohd Kaif

दुनिया अजब सराय फानी देखी यहां की हर चीज आनी जानी देखी आकर ना जाए वो बुढ़ापा देखा जाकर न आए वो जवानी देखी ©Mohd Kaif

149 View

Trending Topic