Apekshavyas

Apekshavyas

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही अचानक ठहर सी गई .......यादें, कारंवा जो अनन्त सपनों के संग, थाम चल रहा था कुछ उम्मीदें , निश्चल आकाश की परछाई , उतर आई थी जो अतल सागर पर, हिलौरे लेते स्वपन की तरह ...... और मैं समेट रही थी उन ख्वाबों को जो #हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे। चंद ख्वाहिशें जो दामन मे समेट लाई संग , ए काश! कोई तो हो जो कहे ........ मै हूँ ना। खोल लो अपनी मुट्ठी , और दे दो अपने ख़्वाब जो अब साकार करने है मुझे तुम संग , अपुर्ण ता को छोड़ पुर्णता को , मैं और मेरे ख़्वाब चल पड़े , संग उस के एक नई "निविद" ।। Apeksha vyas ©Apekshavyas

#हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे #कविता #foreverlove #sad_shayari #foryoypage  White 
बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही
अचानक ठहर सी गई .......यादें,
कारंवा जो अनन्त सपनों के संग,
थाम चल रहा था कुछ उम्मीदें ,
निश्चल आकाश की परछाई ,
उतर आई थी जो अतल सागर पर,
हिलौरे लेते स्वपन की तरह ......
और मैं समेट रही थी उन ख्वाबों को 
जो #हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे।

चंद ख्वाहिशें जो दामन मे समेट लाई संग ,
ए काश! कोई तो हो जो कहे ........
मै हूँ ना। खोल लो अपनी मुट्ठी ,
और दे दो अपने ख़्वाब जो अब 
साकार करने है मुझे तुम संग ,
अपुर्ण ता को छोड़ पुर्णता को ,
मैं और मेरे ख़्वाब चल पड़े ,
संग उस के एक नई "निविद" ।।
Apeksha vyas

©Apekshavyas

नज़र से नज़र ने जाने क्या कहा? दिल ये हमारा दिल्लगी कर बैठा। ©Apekshavyas

#my📓my🖋️ #शायरी #nojatoshayari #Nojoto2liner #foryoupage  नज़र से नज़र ने जाने क्या कहा?
दिल ये हमारा दिल्लगी कर बैठा।

©Apekshavyas

White रात क्यूं ये ठहर ठहर ? चांदनी भी पहर पहर।। ना चैन अब पल भर भी बीते लम्हा ये सरर सरर।। ©Apekshavyas

#शायरी #shyari_dil_se #love_shayari #forypupage #nojohindi  White रात क्यूं ये ठहर ठहर ?
चांदनी भी पहर पहर।।

ना चैन अब पल भर भी
बीते लम्हा ये सरर सरर।।

©Apekshavyas
#शायरी #nojohindishayri #foryoypage #kavya_path #foryou
#शायरी #nojoto_shayri #nojotolovers #foryoupage #shayri

White मयक़दा है लबों का जाम उस में, मयकदा रुखसार का ।। दे गई वो इक बहाना ,यार सुन इजहार का!! तुम समायी धड़कनों में बन रही हो जान भी , ना कभी होना जुदा तुम ,साथ देना यार का !! भौर से ही आज मन में ,...है अनोखा द्वंद क्यों, कायदा क्या ,हो उसुल अब इश्क के इकरार का!! आज मन गंभीर हैं ,इक कशमकश भी हैं छिड़ी , दिल यही कहता रहे, क्या दे सिला सुन प्यार का !! नब्ज़ मेरी चल रही है ,आज क्यों कम तर सनम, चाहतो का बन मसीहा तुम बनो दिलदार का!! लड़खड़ाये हैं कदम.. राहें बनी हैं अजनबी, साथ पाकर ...मै करूँगा सामना संसार का !! है" अपेक्षा" जादू कोई इस ग़ज़ल का आज तो, हाल पूछेगा जमाना देखना "सरकार "का !! ©Apekshavyas

#शायरी #sad_quotes #foryoupage #foryou #shyri  White मयक़दा 

है लबों का जाम उस में, मयकदा रुखसार का ।।
दे गई  वो  इक बहाना ,यार  सुन इजहार का!!

तुम समायी धड़कनों में बन रही हो जान भी ,
ना कभी होना जुदा तुम ,साथ देना यार का !!

भौर से ही आज मन में ,...है अनोखा द्वंद क्यों,
कायदा क्या ,हो उसुल अब  इश्क के इकरार का!!

आज मन गंभीर हैं ,इक  कशमकश भी हैं छिड़ी ,
दिल यही कहता रहे, क्या दे सिला सुन प्यार का !!

नब्ज़ मेरी चल रही है ,आज क्यों कम तर सनम,
चाहतो का बन मसीहा तुम बनो दिलदार का!!

लड़खड़ाये हैं कदम.. राहें बनी हैं अजनबी,
साथ पाकर ...मै करूँगा सामना संसार का !!

है" अपेक्षा" जादू कोई इस ग़ज़ल का आज तो,
 हाल  पूछेगा जमाना देखना "सरकार "का !!

©Apekshavyas
Trending Topic