Sign in
pratibha

pratibha

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #उदासी  रोते रोते मुस्कुराने का हुनर किसे आता है
मन जब भरा हो आंसू कैसे छुपा पाता है 
होंठो पर हंसी जब आंखों में उदासी हो 
दिल का दर्द किसे समझ में आता है

©pratibha
#जिंदगी #शायरी #sunset_time  White 
जिंदगी की राह में इम्तिहान आए बहुत
हमने भी सारे गुर, हुनर आजमाए बहुत 

तन्हाई तो सकून से गुजरती ही  रही 
भरी भीड़ में हम बारहा घबराए बहुत

साथ जिनके थे, गुजरे बरसों बरस
बाद जाने के फिर, वो याद आए बहुत

और किसी से क्या शिकायत करना 
अपनो से ही जब धोखे खाय बहुत 

आफताब के मिजाज इतने गर्म हैं आजकल
सुकून नहीं छाव में, तपते हैं साए बहुत 

महफिल से उनकी उठ तो आए हैं
अब तन्हाई के साए हैं गहराए बहुत 

टूटे ख्वाब, बिखरी बिसात, हारी बाजी 
क्या करते,आंखो ने आंसू बरसाए बहुत 

न जाने क्या बैर था बरसने से
बादल तो घने घने छाए बहुत                 प्रतिभा

©pratibha
#कविता #Sitaare  जिंदगी एक सूखा कुआं
जितना खोदो उतना गहरा निकले
प्यास बुझी न दिल बुझा
न ख्वाब निकले, न आंसू निकले

©pratibha

#Sitaare

72 View

बिना चले कोई सफर तय नहीं होता रास्ते अनजान है तो क्या ! निशान अपने कदम के छोड़ दूसरो के लिए अभी नहीं कोई तेरी पहचान तो क्या ! ©pratibha

#विचार #Valley  बिना चले कोई सफर तय नहीं होता
रास्ते अनजान है तो क्या !
निशान अपने कदम के छोड़ दूसरो के लिए
अभी नहीं कोई तेरी पहचान तो क्या !

©pratibha

#Valley

13 Love

होटों को मिल जाए अल्फाज अगर तुमसे कहने को कितनी बातें हैं ! मैं हूं और मेला है ख्वाबों ख्यालों का फिर भी कितनी अकेली रातें हैं ! ©pratibha

#बातें #शायरी  होटों को मिल जाए अल्फाज अगर
तुमसे कहने को कितनी बातें हैं !
मैं हूं और मेला है ख्वाबों ख्यालों का
फिर भी कितनी अकेली रातें हैं !

©pratibha

इस कदर नशे में थी रात, कि सुबह भी होश में न थी अब जो चढ़ा है तो जिंदगी भर न उतरे खुमार एक आसमां पर एक पहलू में छाया रहा ! रात भर एक चाँद का साया रहा ! ©pratibha

#शायरी #चांद  इस कदर नशे में थी रात, कि सुबह भी होश में न थी
अब जो चढ़ा है तो जिंदगी भर न उतरे खुमार
एक आसमां पर एक पहलू में छाया रहा !
रात भर एक चाँद का साया रहा !

©pratibha
Trending Topic