pratibha

pratibha

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  मेरे कुछ काम आए लफ्ज़ 
पास बैठे मुस्कुराए कुछ लफ्ज़
कभी खुल के बोले 
कभी लरजाए लफ्ज़
जब न मिली दर्द को जगह
कागज पर उतर आए लफ्ज़

©pratibha

मेरे कुछ काम आए लफ्ज़ पास बैठे मुस्कुराए कुछ लफ्ज़ कभी खुल के बोले कभी लरजाए लफ्ज़ जब न मिली दर्द को जगह कागज पर उतर आए लफ्ज़ ©pratibha

112 View

#शायरी

91 View

#शायरी  मेरे रास्ते अक्सर ठहर क्यों जाते हैं
कदम ठिठक कर क्यों रह जाते हैं 
बन्द हवाओं की घुटन काफी न थी
चलती है तो सांसों के हिसाब बिगड़ जाते हैं 
कोशिशों के कामयाब होने के इंतजार में
दिन और रात के फर्क खत्म हो जाते हैं
सुबह को शाम करता है शाम को रात
सफर अपना कुछ इस तरह किए जाते हैं
न मायूसी रही ,और न ही मसर्रत की आदत
दुनिया में रह कर, दुनिया से दूर हुए जाते हैं
कुछ अचानक,कुछ आहिस्ता कुछ मुस्तकिल
इसी तरह से वक्त के मौसम गुजर जाते हैं

©pratibha

मेरे रास्ते अक्सर ठहर क्यों जाते हैं कदम ठिठक कर क्यों रह जाते हैं बन्द हवाओं की घुटन काफी न थी चलती है तो सांसों के हिसाब बिगड़ जाते हैं कोशिशों के कामयाब होने के इंतजार में दिन और रात के फर्क खत्म हो जाते हैं सुबह को शाम करता है शाम को रात सफर अपना कुछ इस तरह किए जाते हैं न मायूसी रही ,और न ही मसर्रत की आदत दुनिया में रह कर, दुनिया से दूर हुए जाते हैं कुछ अचानक,कुछ आहिस्ता कुछ मुस्तकिल इसी तरह से वक्त के मौसम गुजर जाते हैं ©pratibha

153 View

#कविता #Khayaal

#Khayaal

150 View

#शायरी  इन  सेहराओ में किसने आग लगाई
फिजाओ में हर तरफ खुश्की छाई 
सूखे होठ कुछ इस कदर
कि आंसू पी कर प्यास बुझाई

©pratibha

इन सेहराओ में किसने आग लगाई फिजाओ में हर तरफ खुश्की छाई सूखे होठ कुछ इस कदर कि आंसू पी कर प्यास बुझाई ©pratibha

2,415 View

#शायरी #नाम  जिंदगी का दूसरा नाम क्या होगा!
धड़कन होगा या तड़पन होगा
याद होगा या फरियाद होगा
सुबह होगा या शाम होगा
खुशी होगी या गम होगा
जिंदगी का दूसरा नाम क्या होगा
बचपन,जवानी या बुढ़ापा होगा
गर्मी की तपन या सर्दी की ठिठुरन होगा
बसंती हवा होगा या रिमझिम बरसात होगा
एक उपमा नहीं इस जीवन की
आती जाती सांसों को पलपल बदलना होगा
जिंदगी का दूसरा.....

©pratibha

#नाम

1,315 View

Trending Topic